अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़
आकाशीय गाज से हुए जनहानि के मामले में प्रभावित परिजन हेतु 04 लाख की सहायता राशि स्वीकृत
जशपुरनगर 24 दिसम्बर 2020/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने प्राकृतिक आपदा में जनहानि के एक मामले में आरबीसी 6-4 के तहत् 04 लाख की सहायता राशि स्वीकृत की गई है। जिसके तहत् जशपुर विकासखंड के ग्राम पुत्रिचैरा निवासी सोनू लाल आत्मज श्री लेदूराम की आकाशीय बिजली गिरने के कारण मृत्यु 17 सितम्बर 2020 को हो जाने पर मृतक के निकटतम वारिस मृतक की पत्नी श्रीमती मानकी बाई के लिए 4 लाख की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।