आज किसानों के खाते में जमा होंगे 2000 रुपए? सामने आया 12वीं किस्त पर ताजा अपडेट

PM Kisan Yojana 12th Installment: देश के किसानों को किसान योजना (Kisan Yojana) की 12वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है। बीते साल योजना की किस्त 9 अगस्त के दिन खाते में जमा कर दी गई थी, लेकिन इस बार अभी तक जारी नहीं हुई है।

अधिकतर मीडिया रिपोर्ट्स का कहना था कि किसान योजना की 12वीं किस्त (Kisan Yojana 12th installment) महीने के अंतिम दिन 30 सितंबर के दिन आएगी। आइए इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं, किसान योजना की 12वीं किस्त पर ताजा अपडेट क्या है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की किस्त आने में पिछले साल के मुकाबले 63 दिन देरी हो चुकी है। रिपोर्ट्स के अनुसार आज के दिन किस्त आनी थी, लेकिन अभी तक सरकार की ओर से इस पर कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है। साथ ही किसान सम्मान निधि पोर्टल पर भी 12वीं किस्त को लेकर अपडेट नहीं आया है। हालांकि अभी भी कुछ कहा नहीं जा सकता है कि आज जारी होगी या नहीं। इन सब के बीच खबरें सामने आ रही हैं कि 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन भी किस्त आ सकती है।

किसान योजना की 12वीं किस्त में देरी की वजह

सरकार के द्वारा इस बार योजना में हो रहे फर्जीवाड़ों को रोकने के लिए भूलेखों का सत्यापन किया जा रहा है। ई-केवाईसी करना अनिवार्य कर दिया गया है और साथ ही फिजिकल वेरिफिकेशन किया जा रहा है। अकेले उत्तरप्रदेश 21 लाख लाभार्थी को अपात्र घोषित किया गया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के किसानों के खातों में एक साल के भीतर 3 किस्तों में 2-2 हजार रुपये की राशि जमा की जाती है। योजना की पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई, दूसरी किस्त 1 अगस्त से 31 नवंबर और तीसरी किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच जमा होती है। अभी तक किसानों को योजना की 11 किस्तों का पैसा मिल चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button