
आठ विकासखंड के कार्यक्रम अधिकारी को मनरेगा कार्य में लापरवाही बरतने के कारण नोटिश जारी
जशपुरनगर 11 जनवरी 2021/ कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा श्री विकास प्रभात एक्का जनपद पंचायत जशपुर, सुश्री सरोज विश्वकर्मा जनपद पंचायत दुलुदुला, जनपद पंचायत बगीचा श्री तरूण कुमार सिंह, जनपद पंचायत कुनकुरी श्री गोवर्धन नायक, जनपद पंचायत पत्थलगांव श्री आत्माराम भगत, जनपद पंचायत मनोरा, श्री संतोष कुमार गड़ा, जनपद पंचायत फरसाबहार सुश्री नमिता ठाकुर को मनरेगा कार्य अपूर्ण होने के सबंध में कारण बताओ नोटिश जारी किया गया है। कलेक्टर ने अपने नोटिश में कहा है कि विकास प्रभात एक्का द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत् वर्ष 2013-14 के कार्य ग्राम पंचायत बड़ाबनई पेकू व पिलखी एवं वर्ष 2017-18 में ग्राम पंचायता सारूडीह में इस प्रकार कुल 4 निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र निर्माण कार्य आज दिनांक तक एमआईएस रिपोर्ट में अपूर्ण प्रदर्शित हो रहा है।
इसी प्रकार सुश्री सरोज विश्वकर्मा को महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजनांतर्गत वर्ष 2016-17 में ग्राम पंचायम रायडीह में द्वितीय श्रेणी सड़क निर्माण एवं वर्ष 2018-19 में ग्राम पंचायत गट्टीबुड़ा में तृतीय श्रेणी सड़क निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत गोड़ाअम्बा में द्वितीय श्रेणी सड़क निर्माण कार्य आदि कार्य अपूर्ण इसी प्रकार तरूण कुमार सिंह को वर्ष 2017-18 में ग्राम पंचायत गायलुंगा में दो आंगनबाड़ी भवन, ग्राम पंचायत लरंगा के एक ग्राम पंचायत नन्हेसर के एक, एवं वर्ष 2018-19 में ग्राम पंचायत बासीन के दो व गुरम्बाहकोना के एक आंगनबाड़ी भवन इस प्रकार कुल 7 आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य अपूर्ण प्रदर्शित होने, श्री गोवर्धन कुमार को वर्ष 2018-19 में ग्राम पंचायत हेठकापा में द्वितीय श्रेणी सड़क निर्माण, उपरकापा से बस्ती से गौठान पहंुच मार्ग, रेमते में द्वितीय सड़क निर्माण कार्य अपूर्ण प्रदर्शित होने के कारण नोटिश जारी किया गया है।
इसी प्रकार आत्माराम भगत को वर्ष 2016-17 में ग्राम पंचायत कोकियाखार में एक राजाआमा में दो, सुसडेगा में एक, इस प्रकार कुल द्वितीय सड़क निर्माण कार्य आज दिनांक तक अपूर्ण प्रदर्शित होने, संतोष कुमार गाड़ा को वर्ष 2017-18 ग्राम पंचायम अलोराी में एक ,पटिया में दो, टेम्पू में दो, वर्ष 2018-19 में ग्रामपंचायत अलोरी में एक आस्ता में दो, डडगांव में उएक हर्री में एक, करादरी में एक इस प्रकार कुल 11 आंगनबाड़ी निर्माण कार्य अपूर्ण होने, नमिता ठाकुर को वर्ष 2015-16इ में ग्राम पंचायत लवाकेरा में एक, वर्ष 2017-18 में ग्राम पंचायम सूडरू में एक, वर्ष 2018-19 में ग्राम पंचायत कोल्हेनझरिया मे एक इस प्रकार कुल 4 आंगनबाड़ी निर्माण कार्य अधूरा होने के कारण कारण बताओ नोटिश जारी किया गया हैै। नोटिश में कहा गिया है कि आप कार्यक्रम अधिकारी जैसे महत्वपूर्ण पद पर कार्यरत है परंतु आपके उक्त कृत्य से स्पष्ट होता है कि योजना से संबंधित कार्य का सतत् निरीक्षण नपहीं किया जार हा है और न ही निर्धारित समायावधि में कार्य पूर्ण कराए जाने हेतु आपके द्वारा गंभीरता से लिया जा रहा है जिससे स्पष्ट होता है कि आपके द्वारा योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही उवं, उदासीनता बरती जा रही है। अतः कलेक्टर ने तीन दिवस के भीतर निम्न बिदुओ 1. उक्त कार्य आज दिनांक तक अपूर्ण रहने का स्पष्ट कारण 2. उक्त कार्य कब तक पूर्ण हो पाएगा तिथि बताए 3. विलंब होने पर जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारी पर आपके द्वारा क्या कार्रवाही की गई है इसका भी स्पष्ट जवाब देने के लिए कहा है। कलेक्टर ने कहा है कि निर्धारित समय पर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं करने अथवा संतोषजनक नहीं दिए जाने की स्थिति में दंडात्मक कार्रवाही की जाएगी।