आरोपी व उसके नाबालिग भाई ने पुनानी रंजिश को लेकर शाॅकप राड से किया वार, आरोपी व नाबालिग भाई गिरफ्तार 

बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
लवन नगर के वार्ड क्र. 14 में दो पक्षों में मामुली बात को लेकर खुनी संघर्ष शुरू हो गया। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर मामूली कहासुनी और पुरानी रंजिश को लेकर मोटर सायकल के शाॅकप राड से वार किया जिससे पीडि़त के सिर में गंभीर चोंट लगा है। जिसके पश्चात पीडि़त व्यक्ति को ईलाज के लिए लवन अस्पताल ले जाया गया। पीडि़त के शिकायत पर लवन पुलिस ने आरोपी व उसके नाबालिग भाई के खिलाफ अपराध पंजीबद्व कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
लवन चौकी से प्राप्त जानकारी के अनुसार लवन के वार्ड क्र.14 में शनिवार की रात्रि 9 बजे मनीमन तालाब स्थित बजरंगबली मंदिर के पास देशमुख रजक पिता पवन रजक उम्र उम्र 22 वर्ष अपने दोस्त राहुल साहू और गौतम साहू के साथ बैठकर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान आरोपी गोवर्धन यादव एवं उसका नाबालिग छोटा भाई आया और पुरानी रंजिश को लेकर पीडि़त देशमुख रजक के साथ अश्लील गाली गलौज करने लगा। पीडि़त रजक के द्वारा बेवजह गाली देने से मना करने पर आरोपी व उसके नाबालिग भाई के द्वारा मोटर सायकल के शाॅकप राड से पीडि़त रजक के सिर पर प्राण घातक हमला कर चोंट पहुंचाया गया। जिसे ईलाज के लिए सीएचसी लवन ले जाया गया। जहाँ पीडि़त रजक की रिपोर्ट पर आरोपी गोवर्धन यादव और उसके नाबालिग भाई के खिलाफ धारा 294, 307, 34 भा0द0वि0 के तहत न्यायिक रिमांड में लेकर जेल दाखिल कर दिया गया है।
Attachments area

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button