आवारा कुत्तों की धमाचैकड़ी से लोग परेशान,  जिम्मेदार नहीं दे रहे है ध्यान 

बलौदाबाजर,
फागुलाल रात्रे, लवन।
इन दिनो नगर की अधिकांश गलियों में आवारा कुत्तों की धमाचैकड़ी से लोग परेशान है। सुबह मार्निग वाॅक को निकले लोगों के सामने यह समस्या और भी उत्पन्न हो रही है जहंा नागरिक सुबह मार्निग वाॅक घूमने जाते है एवं अभी नवरात्रि होने पर महिलाएं व बच्चे देवी मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंच रहे है। वही, सड़क पर आवारा कुत्तों के झुंड के चलते काटने की आशंका से सुबह लोगो में डर व खौफ बना हुआ है। नगर के लोगो ने बताया कि सड़को पर आवारा कुत्तों की धमाचैकड़ी से लोग भयभीत रहते है। इसके अलावा नगर की अन्य गलियों में भी आवारा कुत्तो के आतंक से लोग खौफ के साए में जीने को मजबूर है। कुत्तो का आतंक इतना बढ़ गया है कि बच्चे व बुजूर्ग वर्ग घर से निकलने के लिए डरते है, एवं कुत्तो की संख्या इतनी बढ़ चुकी है कि लोगों का रास्ते से गुजरना मुश्किल हो जाता है। अभिभावक शाम को बच्चों को घर से बाहर नही जाने दे रहे है। लोगों का कहना है कि रात को कोई व्यक्ति अकेला पैदल जा रहा हो तो उसे कुत्तो से बचाव करना मुश्किल हो जाता है पहले यहंा नगर में कुत्तो की संख्या कम थी लेकिन अब काफी बढ़ गई है। कुत्ते झुंड में सड़क किनारे या रास्तो पर बैठे रहते है इससे राहगीरों को उनके पास से गुजरना मुश्किल हो जाता है जब इन्हे भगाने का प्रयास किया जाता है तो पीछे दौड़ने लगते है। यदि समय रहते इनसे छुटकारा नहीं दिलाया गया तो बच्चो व लोगो के साथ घटना घट सकती है। नगर के लोगो ने प्रशासन से जल्द आवारा कुत्तो से छुटकारा दिलाने की मांग की है।
Attachments area

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button