
एक के बाद एक सौगातों की बौछार….सुदूर अंचल में बसे तमया में विधायक विनय भगत ने किया उप स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ…तमया बछरांव के बीच भूमिपूजन कर ग्रामीणों की मांग पर तत्काल शिव धाम में रंगमंच देने की घोषणा की…..
जशपुरनगर;- जशपुर विधानसभा अंतर्गत विकासखंड बगीचा के ग्राम पंचायत तमया में विधायक विनय भगत ने दी कई बड़ी सौगात, तमया पहुंचे विधायक विनय भगत का आत्मीय स्वागत फूल माले और गाजे बाजे और नृत्य दलों के मनमोहक नृत्य के साथ किया गया ।
कार्यकर्म की सुरुवात तमया ग्रामपंचायत के उपस्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ करते हुए कहा कि आप सबों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आप सबकी मांग को पूरा करते हुए चिकित्सा संबंधी मामलों के लिए अब आपको चिंता करने की जरूरत नही,आपके गांव में मुझे बहुत कार्य करना है,मुझे लगता है आज से पहले किसी विधायक का आपके गांव में आना जाना ही नही था,आपके गांव में विनय आ गया है तो विकास आ गया है।आप के गांव का विकाश अब हर हाल में होगा।
तमया से बछराव तक सड़क
उप स्वास्थ्य केंद्र के शुभारंभ के बाद तमया ग्राम पंचायत से लेकर बछराव तक रोड का लोकार्पण विधायक विनय भगत के द्वारा किया गया, ग्रामीणों से खुलकर अपनी बात रखने हुए विधायक विनय भगत ने कहा कि कल चरई डाड से बगीचा तक सड़क का भूमि पूजन किया हूँ, और आज यहा आपके गांव में भी सड़क के भूमि पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ है अब आप सबको इंतजार करने की जरूरत नही है आपके गांव में एक अच्छी सड़क बनाई जाएगी। सड़क की बात सुनते ही आस पास के ग्रामीणों ने विनय भैया जिंदाबाद के नारे लगाते रहे।
रंग मंच की सौगात
जशपुर विधायक विनय भगत के द्वारा तमया गांव में ही एक के बाद एक सौगात देते हुए ,तमया ग्राम वासियों को शिव धाम के पास एक रंगमंच बनवाने की ग्रामीणों ने मांग की ,ग्रामीणों की मांग और धर्म के प्रति लोगो की आस्था को देखते हुए विधायक विनय भगत ने सभामंच से ही रंग मंच देने की घोषणा करते हुए भूमि पूजन भी किया गया ,इस तरह से अपने बीच सहज ,सरल स्वभाव के विधायक को पाकर फिर से विधायक की जय घोष करने लगे,एक ही गांव में उपस्वास्थ्य केंद्र का शुभारभ,सड़क का लोकार्पण और रंगमंच का भूमि पूजन भी किया गया,
उक्त कार्यकर्म के मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जशपुर विधायक विनय भगत ने कहा कि मैं काम करने के लिए राजनीति में आया हूं, आपकी हर छोटी से छोटी समस्या मेरी समस्या है,आप सब को किसी प्रकार की कोई परेशानी नही होने देंगे,कहते हुए ग्राम वासियों का आभार व्यक्त किया और कहा की आपने बड़े उम्मीद से मुझे विधायक बनाया है आप सब की परेशानी अब मेरी परेशानी है।कहते हुए उपस्थित अपने छोटे भाई संजीव भगत उपाध्यक्ष की परिचय कराते हुए बताया की हम दोनो भाई राम लक्ष्मण की जोड़ी है जिसके पास लक्ष्मण जैसा भाई हो उसे किसी बात की चिंता करने की जरूरत नही है हम दोनो भाई एक दूसरे के बिना अधूरे है हम दोनो मिलकर विकाश की गाथा लिखेंगे।
उक्त कार्यकर्म में नृत्य दल को पुरस्कृत किया गया और साथ साथ ग्रामीणों को मचरदानी के साथ फिल्टर बाल्टी भी विधायक विनय भगत के द्वारा प्रदान किया गया।
उक्त कार्यकर्म में विदल भगत सरपंच कालिया,हीरा लाल प्रधान सरपंच गैलूंगा,सस्ती बाई सरपंच तमया,ब्लॉक अध्यक्ष सूरज चौरसिया, बी डी सी अमित महतो,सतीश गुप्ता,मंगल पाण्डेय, अमन सिंह के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण और कार्यकर्ता मौजूद थे।