एक नग पैंगोलिन (साल खपरी) कीमती लगभग 5 लाख रुपए साथ आरोपी गिरफ्तार

भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज

गरियाबंद — गरियाबंद पुलिस अधीक्षक गरियाबंद श्री जे.आर. ठाकुर के द्वारा समस्थ थाना प्रभारियों को अवैध हिरा तस्करी, गांजा, शराब, वन्य जीव एवं जुआ, सट्टा के कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये थे। जिसके परिपालन में थाना पीपरछेड़ी को मुखबीर से सूचना मिलने पर 1 नग पेंगोलिन के साथ के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

मुखबीर से सूचना मिला की एक व्यक्ति जो काला जैकेट काला पैंट पहना है जो मोटर सायकल क्रमांक सीजी-23-एच-9247 डिलक्स से उडिसा से भौदी की ओर बिक्री करने के फिराक में घुम रहा है कि सूचना पर थाना प्रभारी पीपरछेडी ने वरिष्ट अधिकारिओं को अवगत कराया। जिस पर पुलिस अधीक्षक जे.आर. ठाकुर निर्देश एवं अति0 पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रेश ठाकुर, एस.डी.ओ.पी गरियाबंद श्री पुष्पेन्द्र नायक के मर्गदर्शन पर थाना स्टाफ व स्पेशल टीम गठीत कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। जिस पर ग्राम गोडलबाय नाला के पास मुखबीर द्वारा बताये गये हुलिया व मोटर सायकल क्रमांक के आधार पर घेराबंदी कर रोका गया। पुलिस द्वारा पुछताछ करने पर अपना नाम तरूण ठाकुर पिता टेशराम ठाकुर उम्र 25 साल साकिन रसेला थाना छुरा का रहने वाला बताया।

जिसके पास रखे हुये एक जुट की बोरी में क्या है पुछने पर टाल मटोल करने लगा। जिसे गवाहों के समक्ष जूट के बोरी को खोल कर देखने से एक नग जिन्दा पेंगोलिन (साल खपरी) रखा हुआ था। आरोपी से पेंगोलिन रखने के संबंध में पुछताछ करने पर कोई वैध दस्तावेज नही होना बताया। प्रकरण में आरोपी तरूण ठाकुर पिता टेशराम ठाकुर उम्र 25 साल साकिन रसेला थाना छुरा जिला गरियाबंद को समक्ष गवाहन के विधिवत गिरफ्तार किया गया। उक्त पेंगोलिन का नाप-तोल करने पर 10 किलो 300 ग्राम किमती लगभग 05 लाख रूपये है जप्त किया गया। जो आरोपी का कृत्य धारा 9,39(ख)52 वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पीपरछेडी उप निरीक्षक सुमन लाल पोया, प्र.आर. लाखेश्वर निषाद, स्पेशल टीम प्र.आर. अंगद राव, चुडामणी देवता, सुशील पाठक, यादराम ध्रुव, जय प्रकाश मिश्रा, रवि सिन्हा, हरिश साहू ,अनील अनंत, परमेश्वर नेताम, राजेश मरकाम का सहरानीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button