एक बार फिर एक किसान के खाते से 75 हजार पार
रायगढ़. जिले में साइबर अपराधों पर लगाम नही लग पा रहा है.करीब एक सप्ताह पहले एक ग्रमीण के खाते से पैसा पार हो गया था आज फिर एक किसान के खाते से पैसा पार कर दिया गया है मामला लैलूंगा का है जहां ग्रामीण के एटीएम से 75 हजार रुपये पार कर दी. पुलिस के अनुसार ग्राम सगरपाली निवासी रामप्रसाद राठिया पिता स्वर्गीय आशाराम राठिया 63 साल का पासबुक अपेक्स बैंक पत्थलगांव में है जिसमें झगरपुर धान मंडी में धान विक्रय की राशि छ.ग. राज्य सहकारी बैंक मर्यादित शाखा पत्थलगांव अपेक्स बैंक में जाता है . इसके पट्टे खाते में झगरपुर से मोन्टा सेठ व लारीपानी से दीपक सेठ के द्वारा भी धान बेचा जाता है . 6 फरवरी को दीपक सेठ के साथ पत्थलगांव अपना पैसा निकालने के लिये गया था तो इसे जानकारी हुई कि खाते में पैसा नहीं है कोई अज्ञात व्यक्ति एटीएम कार्ड से पैसा निकाल लिया है . मामले में तत्काल बैंक अधिकारी से कहकर एटीएम कार्ड को बंद कराया गया और मामले में किसान की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है .