
एक लाख करोड़ रुपए के आसपास का हो सकता है छत्तीसगढ़ का बजट, सत्र के लिए लगाए जा चुके हैं 1200 से अधिक सवाल
रायपुर: छत्तीसगढ़ का बजट इस बार 11 मार्च को पेश किया जाएगा। इस बार का बजट एक लाख करोड़ रुपए के आसपास होने की संभावना है। छ्त्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 7 मार्च से 25 मार्च तक चलेगा।
सत्र के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। दर्शकों का प्रवेश इस बार भी वर्जित रहेगा। बजट सत्र के लिए अब तक 12 सौ से अधिक सवाल लगाए जा चुके हैं। सत्र के दौरान मदनवाड़ा और तालमेटला नक्सली हमले की न्यायिक जांच रिपोर्ट पेश की जाएगी। कोरोना को देखते हुए इस बार विधानसभा में ऑनलाइन सवाल मांगे गए थे।
बीजेपी नेताओं का कहना है कि सरकार चर्चा से बचना चाहती है इसलिए मात्र 13 बैठकों वाला सत्र रखा गया है। वहीं कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी में जबरदस्त गुटबाजी है और और ये गुटबाजी सत्र के दौरान भी दिखती है।
कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे का कहना है कि भाजपा के नेता और विधायक एक तरफ सत्र छोटा होने की बात कहते हैं तो वहीं दूसरी ओर चर्चा से भागते हैं। बीजेपी ने कानून व्यवस्था की स्थिति, धान खरीदी, बीजेपी नेताओं पर पुलिस कार्रवाई आदि मुद्दे उठाएगी।