
जशपुरनगर 19 नवम्बर 2025/* खरीफ वर्ष 2025 में एकीकृत किसान पोर्टल के नवीन पंजीयन तथा पंजीकृत फसल व रकबे में संशोधन की कार्यवाही 01 जुलाई से 31 अक्टूबर 2025 तक करने का निर्देश जारी किया गया है।
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता सरंक्षण विभाग के द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 धान खरीदी हेतु शेष कृषक, डूबान व वन पट्टाधारी कृषकों के संबंध में प्राप्त पत्र पर नियमानुसार यथोचित कार्यवाही करने की अपेक्षा की गई है। आदेशानुसार एकीकृत किसान पोर्टल में शेष कृषक, डूबान व वन पट्टाधारी कृषकों के कैरीफारवर्ड व नवीन पंजीयन तथा पंजीकृत फसल व रकबे में 19 से 25 नवम्बर 2025 तक संशोधन की कार्यवाही हेतु अतिरिक्त समय का प्रावधान तहसील लॉगिन में किया जा रहा है।














