
एनटीपीसी तलईपल्ली ने, 6 जून, मंगलवार को बालिका सशक्तिकरण अभियान (गर्ल एम्पावरमेंट मिशन – GEM) के समापन समारोह को धूम धाम से मनाया
एनटीपीसी तलईपल्ली ने, 6 जून, मंगलवार को बालिका सशक्तिकरण अभियान (गर्ल एम्पावरमेंट मिशन – GEM) के समापन समारोह को धूम धाम से मनाया। बालिका सशक्तिकरण अभियान एक महीने लंबा एक कार्यक्रम था जिसमें एनटीपीसी तलईपल्ली कोयला खनन परियोजना के आस पास के गावों की ४० से अधिक बालिकाओं को अलग अलग पाठ्यक्रमों में प्रक्षिशण दिया गया। मंगलवार को इस कार्यक्रम का समापन समारोह मनाया गया जिसमें घरघोड़ा तहसील की अनुविभागीय अधिकारी, रिषा ठाकुर, मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। साथ ही, एनटीपीसी तलईपल्ली के व्यापार इकाई प्रमुख, सोमेस बंद्योपाध्याय, और तिलोतम्मा महिला समिति अध्यक्षा, दोलौन चांपा बंद्योपाध्याय भी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।


कार्यक्रम की शुरुआत डीप प्रज्वलन और एनटीपीसी गीत से की गई जो GEM के प्रतिभागियों द्वारा ही मंच पर गाया गया। उसके बाद समापन समारोह की सबसे विशेष पेशकश की बारी आयी जो की था सांस्कृतिक कार्यक्रमों की एक अत्यंत सुन्दर कड़ी । नृत्य, नाटक,और अन्य और प्रतिभाओं की झांकी, GEM में भाग ले रही बालिकाओं ने दिखाई । आत्म-विकास और आत्म-रक्षा की कौशलता को दर्शाते हुए योग और कराटे का भी प्रदर्शन मंच पर किया। शिक्षा, सुरक्षा, ऐंव सशक्तिकरण पर आधारित इन सभी प्रस्तुतियों को दर्शकों ने तालियों से सम्भोदित कर खूब प्रशंसा की।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की समाप्ति के बाद, GEM प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया । इसी के साथ साथ उन्हें कई प्रकार के स्मृति चिन्ह भी दिए गए, जिनमें से एक तिलोतम्मा महिला समिति द्वारा GEM प्रतिभागियों को दिया गया था। चार हफ्ते लम्बे इस प्रशिक्षण में अलग-अलग पाठ्यक्रमों और खेल कूद की प्रतियोगिताएं में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को पुरस्कार भी दिए गए। घरघोड़ा अनुविभागीय अधिकारी, श्रीमती ठाकुर ने सभी बालिकाओं को सशक्तिकरण अभियान के इस कार्यक्रम की समाप्ति के लिए बधाई दी और उनके भविष्य के लिए सुखद कामना की ।
समापन समारोह की समाप्ति, GEM की बालिकाओं को उनके माता-पिता के पास वापिस सौंप कर की गयी। सभी बालिकाओं को उनके प्रमाण पत्र के साथ-साथ उपहार और एक GEM किट प्रदान कर विदा किया गया। एनटीपीसी तलईपल्ली द्वारा आयोजित इस बालिका सशक्तिकरण अभियान में बालिकाओं ने एक महीने तक अलग-अलग विषयों में उत्तीर्णता हासिल की और अपने उज्जवल भविष्य की और एक अनूठा कदम उठाया। GEM कार्यक्रम, एनटीपीसी तलईपल्ली की तरफ से एक सुखद पहल है जो आस पास के गावों की बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए अग्रसर है।