घरगोड़ान्यूज़

एनटीपीसी तलईपल्ली ने किया वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा-2022 उद्घाटन

घरघोड़ा।। एनटीपीसी तलईपल्ली कोयला खनन परियोजना ने 09 जनवरी को वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा-2022 का शुभारम्भ किया। एक सुरक्षित वातावरण की स्थापना कर एनटीपीसी तलईपल्ली निरंतर सफलता की सीढ़ी चढ़ रहा है। सुरक्षा पखवाड़ा की शुरआत खान सुरक्षा ध्वजारोहण दीप प्रज्वलन और एनटीपीसी गीत के साथ की गयी।

परियोजना के प्रमुख श्री सोमेस बंद्योपाध्याय इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। सभी खनन कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए श्री बंद्योपाध्याय ने सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए प्रोत्साहित किया। बंद्योपाध्याय जी ने दुर्घटना रहित वातावरण की स्थापना के लिए सभी कर्मचारियों को बधाई दी और कहा देश के विकास की ज़िम्मेदारी एनटीपीसी पर भी है लेकिन उससे भी महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी है हमारे कर्मचारियों की सुरक्षा। हमारी परियोजना लगातार पिछले तीन साल से सुरक्षा में पहले स्थान पर है जिसकी मुझे बहुत ख़ुशी है।“

समारोह को चार चाँद लगते हुए, एनटीपीसी तलईपल्ली के ही एक कर्मचारी शुभम कुमार ने खान कर्मी पर रचित कविता का पाठ कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। कविता के बाद सभी ने सुरक्षा शपथ लेकर खान सुरक्षा पखवाड़ा की नींव को और मज़बूत किया। खान सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम में उपस्थित कर्मचारीगण अधिकारीगण एवं संविदाकर्मियों के द्वारा सुरक्षा शपथ में हस्ताक्षर कर सुरक्षा के प्रति अपने विष्वास को और गहराई से स्थापित किया।

समारोह का मुख्य आकर्षण बना मॉक ड्रिल जिसमें एनटीपीसी तलईपल्ली के खनन कर्मचारियों ने आपातकालीन स्थिती में जान बचाने की तकनीकों का प्रदर्शन किया और अपनी सुरक्षा की कौशलता को दर्शाया ।

आपको बता दें की यह मॉक ड्रिल एनटीपीसी तलईपल्ली में हर महीने करवाई जाती है। एनटीपीसी तलईपल्ली सुरक्षा के श्रेणी में सबसे आगे है। इस परियोजना को अपने खानन कार्य के लिये फाइव-स्टार रेटिंग प्रदान की गयी है। समारोह की समाप्ति सुरक्षा रथ के उद्धघाटन से हुई। खान सुरक्षा पखवाड़ा का प्रतीक यह सुरक्षा रथ कोयला खनन में अपनाये जाने वाले सुरक्षा निर्देशों का संचार कर लोगों को इन निर्देशों का पालन करने के लिए प्रेरित करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button