ऑफलाइन कक्षा में नहीं पहुंच रहे छात्र, अब संचालित होंगी हाइब्रिड क्लास

रायपुर. उच्च शैक्षणिक संस्थान खोले जाने के बाद भी छात्र कॉलेजों का रूख नहीं कर रहे हैं। शासकीय तथा निजी दोनों ही महाविद्यालयों में छात्र नहीं पहुंच रहे हैं। कॉलेज खुलने संबंधित दिशा-निर्देश जारी करने के साथ ही उच्च शिक्षा विभाग ने यह स्पष्ट कर दिया था कि छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य नहीं होगी। यदि छात्र ऑनलाइन अध्ययन करना चाहते हैं, तो इसका विकल्प भी उन्हें दिया जाएगा। इसके चलते ही छात्र ऑफलाइन कक्षाओं के स्थान पर ऑनलाइन का विकल्प चुन रहे हैं। छात्रों के कैंपस नहीं आने के कारण फिलहाल सिर्फ ऑनलाइन कक्षाएं ही संचालित हो रही हैं। 16 अगस्त से स्नातक स्तर की कक्षाएं भी ऑफलाइन मोड में प्रारंभ हो जाएंगी। प्रबंधन को इसके बाद छात्र संख्या बढ़ने की उम्मीद है। यदि आधे छात्र कैंपस आते हैं और आधे ऑनलाइन कक्षाओं का विकल्प चुनते हैं, तो उनके लिए हाइब्रिड कक्षाएं संचालित की जाएंगी। अर्थात ऑनलाइन पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए पृथक से कक्षाएं नहीं लगेंगी। कक्षा में हो रही पढ़ाई का ही सीधा प्रसारण वे व्हॉट्सऐप अथवा अन्य माध्यम से देख सकेंगे। एक साथ दोनों मोड में पढ़ाई को ही हाइब्रिड कक्षा कहा जाता है।

टीकाकरण पर फोकस करने निर्देश रविवि ने सभी कॉलेजों काे छात्रों के टीकाकरण पर विशेष ध्यान देने निर्देश दिए हैं। पहले भी विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा महाविद्यालयों को इस संदर्भ में दिशानिर्देश दिए गए हैं। ऑफलाइन कक्षाएं शुरू होने के बाद इस पर अधिक जोर दिया जा रहा है। कुछ महाविद्यालयों में टीकाकरण केंद्र भी प्रशासन के सहयोग से लगाया गया था। कॉलेजों द्वारा फिर से छात्रों से टीकाकरण की जानकारी मांगी जा रही है। जिन छात्रों ने अब तक वैक्सीन नहीं लगवाई है, उनकी सूची भी तैयार हो रही है। पीजीडीसीए के नतीजे 99 फीसदी रविवि ने शुक्रवार को पीजीडीसीए सहित कई परीक्षाओं के नतीजे घोषिक कर दिए। पोस्ट ग्रेज्यूएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में 2,663 छात्र शामिल हुए थे। इनमें से 21 छात्र अनुपस्थित रहे। परीक्षा परिणाम 99.21 फीसदी रहा है। एमसीए तृतीय सेमेस्टर के परिणाम 84.62 प्रतिशत तथा एमबीए तृतीय सेमेस्टर के परिणाम 87.93 प्रतिशत रहे। इसके अलावा बीफॉर्मेसी तृतीय सेमेस्टर तथा एटीकेटी के रिजल्ट भी रविवि ने अपनी वेबसाइट में अपलोड कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button