
कटघोरा में चलित थाना लगाकर, ग्रामीणों को किया जा रहा जागरूक…
दिलीप कुमार वैष्णव@ आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ – पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अभिषेक वर्मा और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय ईश्वर त्रिवेदी के मार्गदर्शन में थाना कटघोरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रजकम्मा में थाना प्रभारी कटघोरा नवीन देवांगन द्वारा चलित थाना का आयोजन किया गया।
कटघोरा थाना प्रभारी नवीन देवांगन के द्वारा मौके पर उपस्थित जनपद सदस्य नीलेश यादव, सरपंच सत्यनारायण ध्रुव, उपसरपंच कृष्णा यादव, गांव के पंच, प्रबुद्ध नागरिक, महिलाएं एवं बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। उपस्थित लोगों को ट्रैफिक नियमों के संबंध में जानकारी दिया गया , वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने, गाड़ी के कागजात रखने , शराब पीकर वाहन न चलाने के संबंध में समझाइश और हिदायत दिया गया। बाहरी गिरोह से सावधान रहने और बर्तन , जेवर चमकाने के बहाने ठगी करने वाले लोगो से सतर्क रहने की समझाइश दिया गया। महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराध , विभिन्न प्रकार के सायबर अपराध आदि के संबंध में जानकारी दिया गया। ग्रामीणों द्वारा मवेशियों के द्वारा फसल नष्ट करने की शिकायत किया गया, जिस पर मवेशी पालको को चरवाहा रखने तथा रात्रि में पशुओं को घर में बांधने की हिदायत दिया गया।