करोना संकट व लॉकडाउन में भी जरूरतमंदों के लिए सूखा राशन के लिए जंगली फैमिली हेल्थ फाउंडेशन ने बढ़ाए हाथ…

दिलीप कुमार वैष्णव@ आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ – करोना महामारी और लॉकडाउन से जूझ रहे शहर के गरीब व जरूरतमंदों के लिए कई सामाजिक संस्थाओं ने मदद को हाथ बढ़ाए हैं. ऐसे समय में जब लोगों के लिए रोजी-रोटी की समस्या खड़ी है. सामाजिक संस्थाओं ने मानवता के लिए प्रेरणादायक कदम उठाए हैं.

आपदा के इस समय जनसेवा के लिए से सक्रिय और सजग भूमिका निभाने वाले जंगली फैमिली हेल्थ फाउंडेशन ने अनेकों माध्यमों से सेवाएं उपलब्ध कराई है.

ऊर्जाधानी के गरीब बस्तियों में लॉकडाउन से प्रभावितों की सहायता के लिए जंगली फैमिली हेल्प फाउंडेशन द्वारा लगातार सेवा कार्य किए जा रहे हैं. इस क्रम में करीब 30 परिवारों को नगर निगम के क्षेत्रों में सूखा राशन वितरित किया गया. जंगली फैमिली हेल्थ फाउंडेशन के सदस्यों ने बताया अभी तक करीब 300 परिवारों को राशन किट उपलब्ध कराया जा चुका है.

निस्वार्थ सेवा का निरंतर कार्य के लिए अलग-अलग मोहल्लों से मदद के लिए फोन और मैसेज आ रहे हैं. फाउंडेशन के युवा साथियों द्वारा राशन सामग्री पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं. ताकि कोई भी जरूरतमंद परिवार भूखा ना सोए. गरीब व निराश्रित वृद्धजनों को जिनकी आर्थिक स्थिति बिल्कुल भी ठीक नहीं है. ऐसे परिवारों को निशुल्क राशन सामग्री वितरण किया गया. प्रत्येक परिवार को संस्था के माध्यम से राशन व अन्य किसी भी प्रकार से मदद किया जा रहा है. राशन वितरण के दौरान जंगली फैमली हेल्प फाउंडेशन संस्था के सदस्य उपस्थित थे. उन्होंने सभी दानदाताओं का आभार प्रकट किया।

कहीं भी जरूरतमंद परिवार दिखने पर संस्था के सदस्यों को नीचे दिए नंबर पर सूचित करें.

(1) 8103120396 इजहार खान

(2) 9691051647 दविंदर सिंह

(3) 9770491286 मसूद अहसन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button