करोड़ों का गांजा तम्बू और गोदामों में ऐसे रखा है, जैसे थोक बाज़ार में सब्जीयां…पढ़िए पूरी खबर

रायपुर: गांजा तस्करों को पकड़ने के बाद पुलिस ने तस्करों के मोबाइल को खंगाला तो जो वीडियो मिला वो चौंकाने वाला था. वीडियो में गांजे का गोदाम और तस्करों का अड्‌डा दिख रहा है जहाँ तंबू लगाकर गांजे के सैकड़ों पैकेट रखे गए हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, वीडियो में नजर आ रहा गांजे का स्टॉक करोड़ों की कीमत का है। बताया जा रहा है कि वीडियो ओडिशा के मलकानगिरी के पास कदमगुड़ा क्षेत्र का है। हालांकि, पुलिस की जांच अब भी जारी है। छत्तीसगढ़ की पुलिस इस वीडियो को अहम सबूत मानकर गांजा तस्करों के खिलाफ एक्शन के लिए ओडिशा पुलिस से संपर्क कर रही है। बालोद के जिन तस्करों के पास से पुलिस को वीडियो मिला वो बेहद शातिर हैं। कई साल से गांजे की तस्करी में शामिल हैं। पुलिस को पता चला है कि तस्कर जितेंद्र सिरमौर, अर्जुन मंडल, सनातन उर्फ सोना विश्वास, थानेश्वर उर्फ राजा विश्वकर्मा ने ओएलएक्स से गाड़ी खरीदी और इसका इस्तेमाल तस्करी में करते थे। शुरुआती जांच में यह तथ्य सामने आया है कि दिल्ली, मंडला, दुर्ग के अंजोरा और केशकाल से गांजा तस्करी मामले में पहले भी आरोपी जेल जा चुके हैं। ओडिशा से गांजा लाकर ये युवक भिलाई गाजियाबाद, एनसीआर, यूपी में सप्लाई करते थे।

बीते कई साल से ओडिशा से छत्तीसगढ़ गांजा भेजा जा रहा है। हमेशा यहां पकड़ में आने वाले तस्करों के पास से मिलने वाला गांजा भी उसी तरह पैक किया हुआ होता है, जैसा वीडियो में नजर आ रहा है। दो सप्ताह पहले ही प्रदेश के नए DGP अशोक जुनेजा ने ओडिशा पुलिस के अफसरों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की है। उन्होंने साथ मिलकर गांजे के खिलाफ एक्शन लेने पर जोर दिया, ओडिशा पुलिस ने भी सहमति जताई। मगर इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता कि गांजे के इस गोदाम के बारे में ओडिशा पुलिस बिल्कुल अंजान हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button