कर्मचारी नेता नन्द किशोर का दबदबा इतना है कि वो शासन के आदेश को भी…..?

बरमकेला .: पिछले सप्ताह खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बरमकेला में संविदा के पदस्थ लिपिक प्रमोद साहू के विरुद्ध शिकायत किया गया था कि एक शिक्षक का वेतन रोकने और उसे जारी कराने के एवज में रकम की मांग की गई। जिसके बाद प्रमोद साहू को फोन पे के माध्यम से 1000 रुपए ट्रांसफर किया गया। वेतन के मामले में लेन – देन का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से एक शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों ने की। शिकायत पर जांच की गई। अब इस मामले में संगठन के पदाधिकारी व सरकारी प्राथमिक स्कूल नवापारा के सहायक शिक्षक नंद किशोर पटेल को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी सारंगढ़‌ – बिलाईगढ ने सहायक शिक्षक नंद किशोर पटेल को नोटिस जारी कर बताया गया है कि शिकायत कर्ता सहायक शिक्षक चित्रसेन साव के द्वारा प्रस्तुत शिकायत पर 2 अगस्त को जांच किया गया। शिकायत कर्ता ने अपने लिखित जवाब में स्पष्ट किया है कि आपने दबाव पूर्वक उनका हस्ताक्षर कराया। यहां तक कि नंद किशोर पटेल यानि आपने शिकायत पत्र को चित्रसेन साव को पढ़ने का अवसर भी नहीं दिया। शिकायत कर्ता ने संविदा लिपिक प्रमोद साहू को रकम ट्रांसफर करने से इंकार किया है। जांच के दौरान यह प्रतीत हुआ कि शिकायत पत्र को कूट रचना करके किसी अन्य के द्वारा छेड़छाड़ किया गया था और सोशल मीडिया पर शिकायत कर्ता ने प्रसारित करने से इंकार किया है। ऐसे में सहायक शिक्षक नंद किशोर पटेल को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।

।।अन्य मामलों में भी दखल देने का आरोप एवं संगठन के कर्मचारी नेता होने का कारण संगठन पद का करते है दुरूपयोग//

सहायक शिक्षक नंद किशोर पटेल एक शिक्षक संगठन से जुड़े हुए हैं। इनके ऊपर अन्य मामलों में भी दखल देने का आरोप लगता आ रहा है और स्कूल के समयावधि में उच्च कार्यालय में आना – जाना लगा रहता है। संकुल स्तर पर इनके कार्यप्रणाली से संतुष्ट नहीं है।
साथ ही एक और बड़ा मामला सामने आया है। इनके धर्म पत्नी रीति पटेल सहायक शिक्षक के पद पर शासन के प्रतिनियुक्ति पर स्वामी आत्मानंद सेजेस बरमकेला में पदस्थापना है। परंतु उक्त शिक्षिका को नन्द किशोर द्वारा पूर्व में तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी को दवाब पूर्वक नियम को ताक में रखकर अपने गृह ग्राम प्राथमिक शाला देवगांव में अटैच करवा गया है। उक्त अटैचमेंट आदेश को तत्कालीन कलेक्टर सारंगढ़ द्वारा दिनांक 3/07/2024 को निरस्त कर मूल शाला में पदस्थ किया गया है एवं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा भी रीति पटेल का मूल पदस्थापना सेजेस बरमकेला में पदस्थ कर समस्त स्वत्यों का भुगतान से किए जाने का दिनांक 14.05.2025 को आदेशित किया गया है। परंतु नन्द किशोर का दबदबा इतना है कि कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी सारंगढ़ आदेश को भी दर किनार कर आज तक रीति पटेल वही पदस्थ है और न ही उस संस्था का प्रधान पाठक संबंधित रीति पटेल को कार्यमुक्त किए है। अब देखना होगा की डी.ई.ओ क्या कारवाही करते है।

नरेंद्र जांगड़े बी.ई.ओ. बरमकेला

  • उक्त शिकायत की जांच कलेक्टर महोदय के आदेशानुसार जिला स्तर से टीम गठन कर 2 अगस्त को जांच किया गया है। जिसमें शिकायतकर्ता चित्रसेन साव ने स्पष्ट कहा है कि किसी प्रकार का लेनदेन की बात नहीं हुई। उनके द्वारा वेतन भुगतान के लिए किसी राशि ट्रांसफर नहीं किया है न ही लिपिक द्वारा राशि की मांग की गई है।
    उसके बावजूद भी किसी शिक्षक द्वारा अपने मूल उद्देश्य शिक्षा से हटकर कर कार्यालय के छबि को धूमिल किया जा रहा है जो कि इस हेतु कलेक्टर महोदय को भी अवगत कराया जाएगा।

” सहायक शिक्षक नंद किशोर पटेल का जवाब मांगा गया था। उन्होंने जवाब प्रस्तुत किया है। इसका परीक्षण कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जे. आर. डहरिया, डीईओ
सारंगढ़ – बिलाईगढ .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button