
कर्वधा में लग्जरी बस पलटी, दो दर्जन से अधिक लोग घायल, एक की मौत
कवर्धा के कुकदुर थाना क्षेत्र में लग्जरी बस बेकाबू होकर घाटी में पलट गई. हादसे में 1 यात्री की दर्दनाक मौत हो गई और 15 से 16 यात्री घायल हो गए. करीब 4 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को कवर्धा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लखनऊ से बेमेतरा आनेवाली बस नंबर एमपी 18 पी 0383 में लगभग 70 यात्री सवार थे. इसी दरमियान अकचरा घाटी के पास अनियंत्रित होकर बस पलट गई. जानकारी के मुताबिक बस हादसा ड्राइवर की लापरवाही से हुआ है.
सड़क हादसे में 1 यात्री की मौत, 17 घायल
दुर्घटना के बाद रहवासियों ने आकर बस में दबे कई यात्रियों को बाहर निकाला और इसकी सूचना स्थानीय थाना कुकदुर को दी. कुकदुर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाने में लग गई. कुकदुर थाना प्रभारी मुकेश सोम ने बताया कि अकचरा घाटी के पास लग्जरी बस पलटने की सूचना पर पुलिस फौरन घटनास्थल के लिए रवाना हुई और मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को बस से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया. बस हादसे में 1 यात्री की मौके पर ही मौत हो गई है. मरनेवाले यात्री का नाम हरीश निषाद है.
बस में लगभग 70 लोग सवार थे. सड़क हादसे में से 15 से 16 लोग घायल हुए हैं और करीब चार यात्रियों की हालत गंभीर है. फिलहाल सभी यात्रियों को अस्पताल में दाखिल करा दिया गया है. मध्य प्रदेश की बस का नाम पक्षीराज है. बस उत्तर प्रदेश के लखनऊ से चलकर बेमेतरा आ रही थी. इसी दरमियान अकचरा घाटी में ड्राइवर की लापरवाही से बस बेकाबू होकर पलट गई. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पहुंचकर सभी घायल यात्रियों को बाहर निकाला और घटना की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को दी.