कल खेला जाएगा तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला, हार्दिक की कप्तानी में फिर चमकेंगे सूर्या! जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

नई दिल्ली। IND Vs SL 1st T-20 : भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कल खेला जाएगा। भारतीय टीम की कप्तानी आलराउंडर हार्दिक पांड्या को सौपी गई है। वहीं सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा, केएल राहुल, और विराट कोहली को आराम दिया गया हैं। ICC बल्लेबाजी की रैंकिन में नंबर-1 खिलाड़ी सूर्यकुमार एक बार फिर मैदान के चारो ओर राण बरसते दिखाई देंगे।

IND Vs SL 1st T-20 : सूर्या ने साल 2022 में टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 1164 रन बनाए। इसके आलावा संजू सैमसन और ईशान किशन विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल किये गए हैं। वहीं भारतीय टीम में ऋतुराज गायकवाड, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी को भी शामिल किया गया है। अर्शदीप सिंह पेस अटैक की अगुवाई करेंगे। उनके साथ हर्षल पटेल का अनुभव और उमरान मलिक की रफ्तार होगी। इनके अलावा मुकेश कुमार और शिवम मावी को भी टीम में चुना गया है। स्पिन डिपार्टमेंट युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल और वॉशिंगन सुंदर संभालेंगे।

IND Vs SL 1st T-20 : दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारत – ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

श्रीलंका – पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षना, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button