कलेक्टर की अध्यक्षता में  जवाहर नवोदय विद्यालय कुनकुरी के विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक का हुआ आयोजन, बैठक में विद्यालय के वार्षिक रिपोर्ट बच्चों का परीक्षा परिणाम, उपलब्धियों के सम्बंध में विस्तार से की गई चर्चा

विद्यालय के  स्मार्ट क्लास का  निरीक्षण कर बच्चों को दी जाने वाली ऑनलाईन कक्षाओं के संबंध में ली जानकारी


जशपुर नगर 08 अगस्त 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे की अध्यक्षता में  विगत दिवस विकासखण्ड कुनकुरी के ग्राम ढोढ़ीडांड में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में विद्यालय के वार्षिक रिपोर्ट सहित अन्य एजेंडा पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर एसडीएम कुनकुरी श्री रवि राही, विद्यालय के प्राचार्य श्री के.सागर, समिति के अन्य सदस्य, पालक प्रतिनिधि सहित विद्यालय के स्टॉफ उपस्थित थे।
कलेक्टर ने  बैठक में  विद्यालय के  शैक्षणिक सत्र 2020-21 की  जानकारी, बच्चों का परीक्षा परिणाम, बच्चों की उपलब्धियों के सम्बंध में चर्चा की। उन्होंने विद्यालय में स्टॉफ की उपलब्धता एवं बच्चों की संख्या, खेल कूद सहित अन्य गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने विद्यालय संचालन के संबंध में चर्चा करते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से विद्यालय संचालन के लिए आदेश प्राप्त होने तक पूर्व की भांति ही ऑनलाईन कक्षाओं के माध्यम से  बच्चों की पढ़ाई जारी रखने के निर्देश दिए। साथ ही बच्चों को नीट, जेईई, सहित अन्य  प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी कराने की बात कही।
कलेक्टर ने विद्यालय के अधोसरंचना विकास के अंतर्गत भवन निर्माण के कार्य में तेजी लाने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया। साथ ही विद्यालय में नेटवर्क कनेक्टिविटी की समस्या के समाधान के लिए बीएसएनएल विभाग को प्रस्ताव देने की बात कही।
उन्होंने पूरे विद्यालय परिसर का अवलोकन करते हुए सारी सुविधाओं का जायजा लिया।  श्री कावरे ने  विद्यालय के  स्मार्ट क्लास का भी निरीक्षण कर बच्चों को दी जाने वाली ऑनलाईन कक्षाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ऑनलाईन कक्षाओं में सभी बच्चों का जुड़ना अनिवार्य है इस हेतु  विद्यालय के स्टॉफ बच्चों का ऑनलाईन कक्षाओं में शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने का  विशेष प्रयास करे। जिससे बच्चों की पढ़ाई जारी रहे।
विद्यालय के प्रचार्य श्री सागर ने बताया कि विद्यालय परिसर लगभग 10.025 हेक्टयर में विस्तृत है। वर्तमान में विद्यालय में कुल 18 स्टॉफ एवं 280 विद्यार्थी है। उन्होंने बताया की शैक्षणिक सत्र 2020-21 में बोर्ड परीक्षाओं 10वी, 12वी के बच्चों का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। साथ ही विद्यालय के दो बच्चों का चयन एनटीएसीई के लिए हुआ है। लॉक डाउन के दौरान भी बच्चों को  ऑनलाईन कक्षाओं के माध्यम से शिक्षा प्रदान की गई है साथ ही उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी करवाई जाती है। इस दौरान कलेक्टर श्री  कावरे एवं समिति के  सदस्यों द्वारा पर्यावरण सरंक्षण को बढ़ावा देने के लिए विद्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button