कलेक्टर के निर्देश को दरकिनारकर धड़ल्ले से चल रहा अबैधबालू का खेल

विभाग कहानी कही खरगोश की तो कहीं कछुआ की
रायगढ़ /तमनार : जिले के संवेदनशील कलेक्टर द्वारा बालू माफियाओं पर नकेल कसने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कई जगहों पर इसका कड़ाई से पालन भी हुआ खरसिया के माड नदी के किनारे घाट पर बाढ़ बनाकर या फिर घाट उच्चा कर बालू का अबैध परिवहन रोकने की कोशिश किया गया परंतु अभी भी घरघोड़ा, तमनार, और धरमजगढ़ में अवैध बालू का खेल धड़ल्ले से चल रहा है

बता दें कि बिना नंबर गाड़ियों से बालू का परिवहन किया जा रहा है घरघोड़ा से तमनार की ओर प्रत्येक दिन ट्रैक्टर वाहनों से बिना नंबर वाली गाड़ियों पर बालू परिवहन किया जा रहा है बिना रायल्टी के बालू का परिवहन होने के बावजूद जवाबदेही अधिकारी मौन है कभी-कभी दिखाने के लिए छोटे छोटे लोगो पर कार्रवाई देखने को मिलती लेकिन वह ना काफी है जबकि बालू माफिया बीच शहर से ही मुख्य मार्ग पर बालू का परिवहन कर रहे हैं जवाबदेही अधिकारी जान कर भी अंजान बने हुए हैं या फिर सब सेटिंग का खेल हो रहा है आखिर कलेक्टर के निर्देश का भी पालन नही करना तमनार घरघोड़ा के अधिकारियों पर एक बड़ा सवाल खड़ा करता है ऐसे में जिले के संवेदनशील कलेक्टर महोदय द्वारा इन लापरवाह अधिकारीयो पर कार्यवाही कब करेंगे या फिर यूं ही बालू माफिया सक्रिय ही रहेंगे

सारंगढ़ भिलाईगढ़ में लगातार कार्रवाई लेकिन रायगढ़ जिले क्या
जब से रायगढ़ जिले से कट कर सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला बना हुआ है सारंगढ़ बिलाईगढ़ के कलेक्टर के दिशा निर्देश के बाद जिले जबाबदेही विभाग के द्वारा लगातार अवैध उत्खनन पर कार्रवाई कर रहा है ऐसा कई बार दिखाने को मिला है की जिम्मेदार विभाग के द्वारा अवैध उत्खनन वाले लोगों पर नकेल कसने की कोशिश लगातार कर रहे है वहीं अगर रायगढ़ जिले के खनिज विभाग की बात करें तो पिछले कई साल से खनिज विभाग के तरफ से अवैध उत्खनन के मामले में ऐसा कोई बड़ी कार्रवाई देखने को नहीं मिला है या फिर ऐसा क्या कार्रवाई किए हैं जो अभी तक नाही प्रिंट मीडिया में या फिर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में खबर नहीं आई है यह कार्रवाई किए भी है कि नहीं यह खुद विभाग के जिम्मेदार अधिकारी ही जानते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button