
कलेक्टर ने आज डोडकाचैरा के पास बने नव साइंस लैब का किया निरीक्षण, साइंस लैब में कोरोना टेस्ट के वायरोलॉजी टेस्ट लैब बनाया जाना, लैब में सारी बुनियादी सुविधाएं शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
जशपुरनगर 18 अप्रैल 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज जशपुर विकास खंड के डोड़काचैरा के पास बने नया भवन साइंस लैब का निरीक्षण किया और कोरोना संक्रमण की सुरक्षा को देखते हुए उक्त भवन में कोरोना टेस्ट के वायरोलॉजी लैब की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि जिले में लोगों की सुविधा के लिए जल्द से जल्द कोरोना टेस्ट के लिए वायरोलॉजी लैब तैयार किया जाना बेहद जरूरी है। ताकि कोरोना आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए बाहर भेजना ना पड़े लोगों को टेस्ट की सुविधा यही मिल सके । इस अवसर पर जशपुर एसडीएम सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग के श्री बी के राजपूत , डीपीएम श्री गनपत नायक और तहसीलदार श्री लक्ष्मण राठिया उपस्थित थे । कलेक्टर ने नव साइंस लैब में वायरोलॉजी टेस्ट करने के सभी बुनियादी सुविधाएं करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं ।