
कलेक्टर ने कुनकुरी के हॉली क्रॉस हॉस्पिटल का किया निरीक्षण…. 1 मार्च से आम नागरिकों को लगाए जाने वाले टीको के सम्बंध में दी जानकारी
कलेक्टर ने आम नागरिकों के टीका के लिए पूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश
जशपुरनगर 28 फरवरी 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज कुनकुरी विकासखण्ड के हॉली क्रॉस हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी कुनकुरी श्री रवि राही, एसडीओपी कुनकुरी श्री मनीष कुंवर, जनपद सीईओ श्री रघुनाथ राम, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारीगण एवं हॉस्पिटल स्टॉफ उपस्थित थे। कलेक्टर ने हॉस्पिटल में किए जा रहे कोविड-19 टीकाकरण की जानकारी लेते हुए आगामी योजनाओ के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 1 मार्च से हॉस्पिटल में आम नागरिकों 45 से 59 वर्ष के व्यक्तियों एवं 60 से अधिक उम्र वाले कोमोर्बिड लोगो को भी टीका लगाया जाना है। इस हेतु लोगो से 150 रुपये टीका शुल्क एवं अधिकतम 100 रुपये सर्विस शुल्क लिए जाने की बात कही। उन्होंने हॉस्पिटल प्रशासन को टीकाकरण के लिए पूरी तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही टीका के लिए आने वालों के लिए वेटिंग रूम, एवं टीका लगने वालो को आधे घंटे तक निगरानी कक्ष में रखने के निर्देश दिए।