अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़
कलेक्टर ने कैच द रेन, वेयर ईट फाॅल्स, वेन ईट फाॅल्स पुस्तिका का किया विमोचन
जशपुरनगर 31 दिसम्बर 2020/ कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज अपने कार्यालय कक्ष में राष्ट्रीय जल मिशन, मंत्रालय जल संसाधन विकास विभाग भारत सरकार द्वारा जल शक्ति अभियान के तहत् जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए किए जा रहे विभिन्न प्रयासों के प्रचार प्रसार के लिए, ‘‘जल की बचत, मानवता की शपथ एवं कैच द रेन, वेयर ईट फाॅल्स, वेन ईट फाॅल्स’’ पुस्तिका का विमोचन किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर सुश्री त्रिपाठी एवं पाण्डे, जिला युवा अधिकारी सुश्री सुमेधा पवार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।