अन्य राज्यों कीघुलामिलान्यूज़

कलेक्टर ने निर्माणाधीन छात्रावास, शासकीय कर्मचारी के लिए बनाए जा रहे भवन कार्याें का किया निरीक्षण

छात्रावास के निर्माण कार्य को फरवरी तक और आवास निर्माण के कार्य को मार्च तक पूर्ण करने के दिए सख्त निर्देश, बघिमा के 250 सर्वसुविधा युक्त बालिका छात्रावास में प्लेग्राउण्ड मेस किचन के साथ सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, परिसर में पौध रोपण और लाईब्रेरी, प्ले ग्राउण्ड की भी व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश

जशपुरनगर 24 दिसम्बर 2020/ कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज जशपुर विकासखंड के विभिन्न निर्माण कार्याें का आकस्मिक निरीक्षण करके निर्माणाधीन कार्योें के प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने बघीमा में 7 करोड़ 28 लाख की  लागत से बनाए गए 250 सीटर छात्रावास, गृह निर्माण मंडल द्वारा बघीमा में 4 करोड़ 88 लाख की लागत से शासकीय कर्मचारियों के लिए बनाए जा रहे निर्माणाधीन मकान का निरीक्षण किया। कलेक्टर निर्माण एजेंसियों को स्थानीय मजदूरों के संख्या बढ़ाकर आगामी फरवरी माह तक छात्रावास के कार्य में तेजी लाते हुए पूर्ण करने के निर्देश दिए है। और शासकीय आवास को मार्च तक पूर्ण करने के लिए कहा है। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.एस.मण्डावी, अपर कलेक्टर श्री आई.एल.ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर और प्रभारी सहायक आयुक्त सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी, आरईएस, पीडब्ल्यूडी और हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी उपस्थित थे।
 शासकीय हाउसिंग बोर्ड कार्यालय में अधिकारी कर्मचारियों के लिए कुल 44 कमरे बनाए गए हैंे। इनमें जी क्वार्टर के 18, एच क्वार्टर के 20 और एफ के 06 क्वार्टर शामिल है। बघिमा में बनाए गए 250 बालिका छात्रावास में कुल 125 कमरे का सर्वसुविधा युक्त छात्रावास तैयार किया जा रहा हैं इनमें नीचे तल में 60 कमरे, उपरतल में 65 कमरे और अधीक्षिकाओं के रहने के लिए 4 एफ टाईप के कमरे अन्य कर्मचारी, रसाईयों के रहने के लिए आई टाईप के 3 कमरे का भी निर्माण किया जा रहा है। छात्रावास भवन में बालिकाओं के लिए 4 हाल का भी निर्माण किया गया है। जहां बालिकाएं बैठकरके अपने पढाई कर सकेंगीे।
कलेक्टर ने छात्रावास में बालिकाओं के पढ़ने के लिए लाईब्रेरी की भी सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। साथ ही छात्रावास के परिसर के आस-पास पौध रोपण कराने के लिए कहा गया है। छात्रावास में किचन, प्ले ग्राउण्ड और मेस की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button