कलेक्टर ने बगीचा के रमसमा एवं बच्छराँव गौठान किया निरीक्षण, समूह की महिलाओं को गौठान मे मुर्गी, बकरी पालन, दोना पत्तल, मशरूम उत्पादन सहित अन्य गतिविधियो के संचालन के लिये दिए निर्देश
जशपुरनगर 27 दिसम्बर 2020/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने बगीचा विकासखण्ड के रमसमा, बच्छराँव गौठानो का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री कावरे ने द्वितीय चरण के रमसमा गौठान में समूह की महिलाओ को नियमित रूप से गोबर क्रय करने एवं जैविक खाद निर्मित करने के निर्देश दिए। उन्होंने गौठान समिति से मवेशियों को गौठान में ही नियमित रूप से लाने के लिये कहा। उन्होंने गौठान में भू नाडेप, वर्मी टाका, पशु शेड इत्यादि निर्माण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने गौठान में बिजली की व्यवस्था कर गौठान में दोना पत्तल निर्माण, चप्पल निर्माण सहित अन्य गतिविधियों को संचालित करने एवं गौठान में गोबर गैस संयंत्र स्थापित करने के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने की हिदायत दी। उन्होंने समिति के सदस्यों को गौठान से लगे चारागाह में मवेशियों के लिए घास के साथ ही साग सब्जियों का उत्पादन करने की बात कही। गौठान में पेयजल की व्यवस्था के लिए सबमर्सिबल पंप लगाने के हिदायत दी। श्री कावरे ने गौठान से जुड़ी स्वसहायता समूह की महिलाओं से भेंट करते हुए उन्हें क्रय किये जा रहे गोबर से जैविक खाद निर्माण के साथ ही मुर्गी-बकरी पालन, दोना पत्तल, मशरूम उत्पादन, चप्पल निर्माण, सहित अन्य आजीविका संवर्धन योजनाओ का संचालन कर आत्मनिर्भर बनने एवं अपनी आय में वृद्वि करने की समझाईश दी। कलेक्टर ने उपस्थित सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को गौठान में पुआल दान करने के लिए ग्रामीणों को प्रोत्साहित करने की बात कही ।उन्होंने गौठान में पशु शेड सहित अन्य निर्माण के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
इस दौरान कलेक्टर श्री कावरे ने तीसरे चरण में स्वीकृत गौठान बच्छराँव का भी मुआयना किया। उन्होंने गौठान में गोधन न्याय योजना का संचालन के लिए गौठान समिति का गठन करने की हिदायत दी। कलेक्टर ने गौठान में पानी की निर्बाध व्यवस्था के बोर खुदाई,एवं उद्यानिकी विभाग के विभिन योजनाओं को संचालित किए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री के.एस मंडावी, अनुविभागीय अधिकारी बगीचा श्री रोहित व्यास, उप संचालक कृषि श्री एम आर भगत, जनपद सीईओ बगीचा श्री बिनोद सिंह अन्य अधिकारी कर्मचारी सहित गौठान समिति के सदस्य एवं समूह की महिलाएं उपस्थित थे।