
कलेक्टर ने ली मयाली में जिला अधिकारियों की बैठक
जशपुरनगर 11 जनवरी 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज विकासखंड कुनकुरी के मयाली पर्यटन स्थल पर जिला अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में गोधन न्याय योजना, धान खरीदी सहित अन्य योजनाओें की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने सभी अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस अधिक्षक श्री बालाजीराव, वनमण्डलाधिकारी श्री कृष्ण जाधव, जिला पंचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री के.एस.मण्डावी, जिले के समस्त एसडीएम, जनपद सीईओ सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।