
जशपुरनगर 6 नवम्बर 2025/ कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने आज नगर पंचायत बगीचा में नागरिक सुविधाओं, खेल अवसंरचना एवं स्वास्थ्य संस्थानों से संबंधित विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रत्येक स्थल पर अधिकारियों से कार्य की प्रगति की जानकारी ली और जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखते हुए गुणवत्ता और समयसीमा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने इंडोर स्टेडियम, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और मंगल भवन के चल रहे कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने चल रहे सभी निर्माण कार्यों को समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए। अटल परिसर में सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर श्री व्यास ने पेड़ों में वॉर्म लाइट लगाने, बाउंड्रीवाल में रंग-रोगन पूर्ण करने और परिसर को स्वच्छ एवं आकर्षक बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह परिसर नगर का प्रमुख सार्वजनिक स्थल है, अतः इसका सौंदर्यीकरण नागरिकों को एक बेहतर वातावरण प्रदान करेगा। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष बगीचा श्री प्रभात सिड्डाम, एसडीएम श्री प्रदीप राठिया, जनपद सीईओ श्री विनोद सिंह, निर्माण एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित निर्माण एजेंसी के कर्मीगण मौजूद रहे।
इनडोर स्टेडियम बनेगा खेल प्रतिभाओं का नया केंद्र –
कलेक्टर श्री व्यास ने बगीचा शहर में निर्माणाधीन इनडोर स्टेडियम का भी अवलोकन किया। यहां दो बैडमिंटन वुडन कोर्ट तैयार किए जा रहे हैं। कलेक्टर ने ड्राइंग डिजाइन देखकर चेंजिंग रूम, पार्किंग और टॉयलेट की व्यवस्था का जायजा लिया तथा पर्याप्त पार्किंग की सुविधा सुनिश्चित करने कहा, जिससे भविष्य में राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के आयोजन में सहूलियत हो। उन्होंने स्टेडियम की भूमि का सीमांकन कराने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने कहा कि यह स्टेडियम जिले के खेल प्रतिभाओं के लिए अभ्यास और प्रशिक्षण का सशक्त केंद्र बनेगा तथा युवाओं को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु प्रेरित करेगा।
बगीचा में स्वास्थ्य सुविधाओं के ढांचे को मिल रही मजबूती –
कलेक्टर श्री व्यास ने बगीचा में 30 बिस्तर वाले निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य की गुणवत्ता की समीक्षा की और अस्पताल के पंजीयन काउंटर, ओपीडी, आईपीडी, लेबर रूम, एक्स-रे कक्ष, माइनर ओटी, पार्किंग आदि की व्यवस्था का जायजा लिया। कलेक्टर ने कहा कि यह अस्पताल बगीचा और आसपास के ग्रामीण अंचलों के नागरिकों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं का बड़ा केंद्र बनेगा, जिससे उन्हें उपचार के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने छत की वॉटरप्रूफिंग, पाइपलाइन व्यवस्था, टंकी की फिटिंग तथा वर्षा जल संरक्षण हेतु रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के निर्देश भी दिए, ताकि भवन टिकाऊ और पर्यावरण अनुकूल बन सके। उन्होंने कहा कि अस्पताल के बचे हुए कार्यों को तेजी से पूर्ण की जाए जिससे क्षेत्र के लोगों को बगीचा में ही बेहतर और उत्कृष्ट स्वास्थ्य सुविधाएं मिले।
दो मंगल भवनों से सामाजिक कार्यक्रमों को मिलेगा नया आयाम –
कलेक्टर श्री व्यास ने इसके अतिरिक्त निर्माणाधीन दो मंगल भवनों का भी निरीक्षण किया। इनमें से एक भवन का निर्माण लगभग पूर्ण हो चुका है, जबकि दूसरा भवन मुख्यमंत्री घोषणा के तहत 99 लाख रुपए की लागत से निर्माणाधीन है। जिसकी नींव खुदाई का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। कलेक्टर ने श्रमबल बढ़ाकर शेष कार्य में गति लाते हुए तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन मंगल भवनों के निर्माण से आम नागरिकों को विवाह, सामाजिक कार्यक्रमों एवं सामुदायिक आयोजनों के लिए बेहतर स्थान उपलब्ध होगा, जिससे सामाजिक गतिविधियों को नया प्रोत्साहन मिलेगा। कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाए तथा सभी कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण किए जाएं, ताकि नागरिकों को शीघ्र सुविधाओं का लाभ मिल सके।













