
बिलासपुर : कांग्रेस नेता के घर हुई डकैती का पर्दाफाश, आरोपी ने कई रंजिशों का बदला लेने रची थी साजिश
बिलासपुर। कांग्रेस नेता टाकेश्वर पाटले के घर हुई डकैती का पर्दाफाश। मामले में 4 डकैत गिरफ्तार हुए हैं। एसएसपी पारुल माथुर ने खुलासा करते हुए बताया आरोपी ने जमीन विवाद व पुरानी रंजिश और माता पिता के जेल भेजे जाने का बदला लेने उड़ीसा के हार्डकोर क्रिमिनल के साथ मिल डकैती की वारदात को दिया था अंजाम। घटना में प्रयुक्त एक कट्टा एक पिस्टल भी पुलिस ने जब्त किया है। 13 जनवरी को दिनदहाड़े डकैती हुई थी। मामले में तीन अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।