छत्तीसगढ़

कांग्रेस पार्षदों ने स्वच्छता दीदियों का किया सम्मान 

 

बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
नगर पंचायत लवन कांग्रेस पार्षदों के तत्वाधान में 1 जनवरी शुक्रवार को जमीनी स्तर पर काम करने वाले नगर पंचायत के स्वच्छता दीदियों का सम्मान कांग्रेस पार्षद मृत्युजंय पाण्डेय ने साड़ी देकर सम्मान किया। जिसमें सभी कांग्रेस पार्षद उपस्थित रहे। इस मौके पर पाण्डेय ने नये साल 2021 का स्वागत करते हुए केक काटकर व मिठाई बांटकर स्वच्छता दीदियों का सम्मान कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिए। पार्षद मृत्युजंय पाण्डेय ने कहा कि आज सफाई व्यवस्था का जिम्मा इन स्वच्छता दीदियों पर है, जो अपने कर्तव्य का निर्वहन बखूबी निभा रही है। आज नगर को स्वच्छ रखने में स्वच्छता दीदियों का महत्वपूर्ण योगदान है। प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के द्वारा स्वच्छता दीदियों की मेहनत को देखकर इनका वेतन 1 हजार रूपए बढ़ाया गया था। उन्होंने कहा कि जब से दीदियों ने बागडोर संभाली है कचरे का ढेर कहीं नहीं दिखता इनकी मेहनत का परिणाम है कि आज हमारा लवन स्वच्छ व कचरा मुक्त है। कुल्लू रात्रे ने कहा कि हमारे जीवन में स्वच्छता का महत्वपूर्ण स्थान है हम जितना स्वच्छ अपने आसपास को रखेंगे उतना हमारे लिए अच्छा होगा। हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का मूल सिद्वांत रहा है कि अपने आप को स्वालम्बन बनाए स्वच्छ रखे ताकि बिमारियों से बचे आज के कार्यक्रम की सराहना करता हॅू। इस दौरान कांग्रेस पार्षद मृत्युजंय पाण्डेय, राधेश्याम उर्फ कुल्लू रात्रे, विनोद अनंत, पंकज साहू, नन्दू वर्मा, पुणेन्द्र जायसवाल, केशव रात्रे, संतोष कांशी, गोपाल निराला सफाई दरोगा हृदय जायसवाल स्वच्छता दीदिया में श्रीमति दीपा गायकवाड, रजनी बंदे, अंजू देबी, कामता बार्वे, मीना गायकवाड, अम्बा रात्रे, नीरा रत्नाकर, मुन्नी बंजारे, आशालता बंजारे, बिष्नो बार्वे, रम्भा घृतलहरे, बोधनी कात्रे, पुनिता बार्वे, सुमिन्त्रा बार्वे, दरसबाई रात्रे, दुबराज रत्नाकर, तिलक बार्वे, रंजीता निराला, मानकी रत्नाकर, जगबाई रत्नाकर, राधिका घृतलहरे उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button