
कैलाश गुफा, किलकिलेश्वर धाम व लोकेश्वर महादेव धाम में जलाभिषेक एवं मेले के आयोजन पर कलेक्टर ने प्रतिबन्ध लगाने के दिए निर्देश
जशपुरनगर 23 जुलाई 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने अनुविभागीय अधिकारी विकासखंड बगीचा एवं पत्थलगांव के प्रतिवेदन पर सहमति देते हुए इस वर्ष विकासखंड बगीचा के ग्राम सामरबहार स्थित कैलाश गुफा में एवं पत्थलगांव के ग्राम किलकिला के किलकिलेश्वर महादेव धाम व ग्राम लोकेर के लोकेश्वर महादेव धाम में स्थापित शिवलिंग में सावन माह में लगने वाले मेले के आयोजन एवं जलाभिषेक पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए है। उल्लेखनीय है कि सावन माह में उक्त स्थल के शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए प्रतिवर्ष प्रदेश व अन्य प्रांत से श्रद्धालु, कावरियों का आगमन होता है। वर्तमान में कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए शासन द्वारा समय -समय पर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए है। इन निर्देशों का पालन जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री कावरे ने कोविड-19 के संक्रमण से आम जनों को बचाव को ध्यान में रखते हुए उक्त स्थलों पर मेले के आयोजन एवं जलाभिषेक पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए है।