
कोतरारोड थाना क्षेत्र के ग्राम उसरौट के युवक ने लगाई फांसी, मरने से पहले एक पुलिस तथा अन्य का नाम दीवार पर लिख गया
परिजनों का आरोप- कोतरारोड पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर उनका बेटा झूल गया फांसी के फंदे पर


न्याय की आस लिए पुलिस अधीक्षक से मिलने देर रात तक बैठे रहे गांधी प्रतिमा के नीचे परिजन
देर रात्रि रायगढ़ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा द्वारा आत्महत्या के संवेदनशील मामले में तत्परता दिखाते हुए मामले से संबंधित एएसआई को तत्काल निलंबित कर दिया गया
कोतरा रोड थाना क्षेत्र के ग्राम उसरौट निवासी ईश्वर प्रसाद सिदार ने बुधवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले उसने दीवाल पर कोतरा रोड थाने में पदस्थ एक सहायक उपनिरीक्षक और एक अन्य व्यक्ति का नाम लिखा है। आत्महत्या करने से पहले दीवाल पर लिखे गए नाम की वजह से ही अब मामला तूल पकड़ने लगा है। मृतक के परिजनो ने आरोप लगाया है कि उसके बेटे ईश्वर प्रसाद सिदार ने कोतरारोड पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर यह आत्मघाती कदम उठाया है और फांसी लगाकर अपनी जान दी है।
मृतक के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया है कि उसके बेटे को कोतरा रोड पुलिस द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था। उसे थाने बुलाकर पूछताछ के बहाने मारपीट की गई थी और पैसों की भी डिमांड की गई थी। पुलिस द्वारा किए गए मारपीट से क्षुब्द होकर उनके बेटे ने यह आत्मघाती कदम उठाकर जान दी है।
घटना के बाद मृतक के माता-पिता व परिजन न्याय की गुहार लगाने एसपी ऑफिस पहुंचे, परंतु उनकी मुलाकात पुलिस अधीक्षक से नहीं हो पाई। देर रात 9:30 बजे तक वे एसपी कार्यालय बंद होने के बाद भी कार्यालय के बाहर स्थित गांधी प्रतिमा के नीचे बैठकर एसपी से मुलाकात करने के लिए इंतजार करते रहे।
इस दौरान सीएसपी व नगर कोतवाल समझाइश देते हुए, उन्हें एसपी आफिस ले गए। वही देर रात्रि रायगढ़ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा द्वारा आत्महत्या के संवेदनशील मामले में तत्परता दिखाते हुए, संबंधित एएसआई अर्जुन कुमार चंद्रा को निलंबित कर दिया गया है।