
कोरबा कोतवाली में गणेश उत्सव समिति के पदाधिकारियों की ली गई बैठक…
CSP की अध्यक्षता में कोरबा शहर के विभिन्न गणेश उत्सव समिति के पदाधिकारी हुए शामिल
मीटिंग में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शांतिपूर्वक उत्सव मनाने के दिए गए निर्देश
दिलीप कुमार वैष्णव@ आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ -पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन में आज दिनांक 08-09-2021 को कोतवाली परिसर में नगर पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा योगेश कुमार साहू की अध्यक्षता में नगर निरीक्षक सनत सोनवानी की उपस्थिति में थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गणेश उत्सव समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की मीटिंग आयोजित की गई।
मीटिंग में नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा द्वारा गणेश उत्सव समिति के समस्त पदाधिकारियों से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शांति पूर्वक उत्सव मनाने की अपील की गई एवं असामाजिक तत्वों पर नजर रखने एवं कोई भी घटना घटित होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने की अपील की गई।
नगर निरीक्षक सनत सोनवानी ने सभी पदाधिकारियों को भरोसा दिलाया है कि गणेश उत्सव समिति के आयोजन में पुलिस सूक्ष्मता से नजर रखते हुए लगातार पेट्रोलिंग करते रहेगी। कोतवाली पुलिस आम जनता से भी अपील करती है कि गणेश उत्सव के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शांति पूर्वक उत्सव मनाए।