
कोरिया के ‘कुत्ता’ कांड में सियासी बवाल, मंत्री-विधायक का पुतला फूंक दिए, जमकर नारेबाजी
मनेन्द्रगढ़। कोरिया जिले के सरकारी अस्पताल मनेन्द्रगढ़ से नवजात के शव को कुत्ता ले जाने वाले मामले में भाजपा प्रदर्शन कर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव व क्षेत्रीय विधायक विनय जायसवाल का पुतला फूंककर कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। दरअसल, भाजपा युवा मोर्चा व भाजपा मंडल ने बीती 26 तारीख को मनेन्द्रगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से नवजात के शव को कुत्ते ने अस्पताल से ले गया था। जिसे बाद में नर्स और लोगो ने कुत्ते से छुड़ाया। इस मामले में अब सियायत शुरू हो गई है। भाजपा के द्वारा सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र के सामने प्रदर्शन किया गया व स्वस्थ्य मंत्री व स्थानीय विधायक का पुतला दहन कर जमकर नारे बाजी की गई। इस भीड़ को देखते हुए पुलिस की एक बड़ी टीम मौके पर तैनात रही। उसी दौरान पुतला दहन करते समय भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर झूमा झटकी हो गई।