शोध में खुलासा Ads by कोरोना संक्रमण होने पर अस्पताल में भर्ती लगभग 15 फीसदी मरीजों में मस्तिष्क से जुड़ी दिक्कते होती हैं। ऐसे गंभीर मरीजो में चेतना की अवस्था में नहीं होना, भ्रम की स्थिति और गुस्सा आने जैसे लक्षण पाए जाते हैं। हालांकि अभी तक मस्तिष्क पर कोरोना प्रभावों को ठीक से नहीं समझा जा सका है। लेकिन अब नए शोध में खुलासा हुआ है कि कोरोना से ठीक हो चुके लोगों में छह महीने के भीतर गंभीर अक्षमता पैदा हो सकती है। अटलांटा में जॉर्जिया स्टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने यह खुलासा किया है। शोधकर्ताओं ने इटली के ब्रेशिया शहर में एक विशेष अस्पताल में मस्तिष्क से जुड़ी दिक्कतों वाले मरीजों का सीटी स्कैन का विश्लेषण करने के बाद यह दावा किया है। इस दौरान शोध में पता चला कि कोरोना होने के दौरान जिन लोगों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी उनके दिमाग के लालट वाले हिस्से में काफी बदलाव दिखा।
साथ ही ऐसे लोगों में ग्रे मैटर भी कम था। हालांकि जिन्हें ऑक्सीजन की जरूरत नहीं पड़ी उनमें यह बदलाव नहीं देखा गया। गौरतलब है कि ग्रै मैटर में दिमागी तंत्रिकाएं होती हैं। इस दौरान शोधकर्ताओं ने बताया कि ग्रै मैटर का कम होना गंभीर अक्षमता होने की ओर इशारा करता है। जोकि अस्पताल से छुट्टी मिलने के छह महीने बाद तक हो सकता है। वहीं जिन मरीजों को बुखार के लक्षण दिखे थे उनके मस्तिष्क के टेम्पोरल हिस्से में ग्रे मैटर कम पाया गया।
उग्र होने जैसे लक्षण देखने को मिले अध्ययन में पाया गया कि मस्तिष्क के ललाट क्षेत्रों में ग्रे मैटर में कमी से ऐसे लोगों में उग्र होने जैसे लक्षण देखने को मिली। शोधकर्ताओं में शामिल और ट्राई-इंस्टीट्यूशनल सेंटर फॉर ट्रांशलेशनल रिसर्च इन न्यूरोइमैजिंग एंड डाटा साइंस और जॉर्जिया में मनोविज्ञान के प्रोफेसर विंस कैलहौन ने बताया कि कोरोना के रोगियों के लिए मस्तिष्क संबंधी जटिलताओं का तेजी से दस्तावेजीकरण किया जा रहा है। इसके साथ ही अन्य मनोदशा संबंधी विकारों में भी ग्रे मैटर की कमी देखी गई है, जैसे कि सिजोफ्रेनिया में होती है। उन्होंने आगे कहा कि संभावना है कि ग्रे मैटर न्यूरॉन फंक्शन को भी प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं।
Read Next
2 days ago
सिम्स के रेडियोलॉजी विभाग डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा हैं
3 days ago
ग्रामीण प्रोद्धयोगिगकी एवं सामाजिक विकास कुलपति चक्रवाल के विचारों को दे रही नई गति
1st February 2025
जल जीवन मिशन की कछुआ चाल पर भड़के कलेक्टर
23rd January 2025
मेगा रक्तदान शिविर 24 जनवरी को जिला चिकित्सालय बेमेतरा में
27th December 2024
निक्षय निरामय छत्तीसगढ़” 100 दिवसीय पहचान एवं उपचार अभियान जारी
16th December 2024
कोटपा एक्ट के तहत 8 पान ठेला पर की गई चालानी कार्यवाही
14th December 2024
प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव त्रिपाठी 15 दिसंबर को रायगढ़ में उपलब्ध
7th December 2024
प्रांतीय बैठक कल रायपुर में, तय की जायेगी-आंदोलन की रूप-रेखा एन.एच.एम. स्वास्थ्य कर्मचारियों का मांग अभी भी अधूरी
13th November 2024
अग्रवाल नर्सिंग बसना मे नेफ्रोलॉजिस्ट (किडनी रोग विशेषज्ञ) डॉक्टर रवि धर DM Nephro एवं यूरोसर्जन डॉक्टर तुषार दानी MS DNB Uro सुबह 11:00 बजे से अपनी सेवा देंगे
31st October 2024
15 वर्षो से अधिक कार्यरत ठेका मजदूरों के साथ कर रहा एसईसीएल शोषण ..?
Back to top button