कोविड टीके की 100% दोनों डोज देकर तमनार बना राज्य का पहला ब्लॉक

जिले के 78 प्रतिशत से अधिक लोगों ने कोविड टीके का दूसरा डोज़ लिया

दोनों डोज से टीकाकृत होने की कगार पर रायगढ़ : जिला टीकाकरण अधिकारी

रायगढ़ 21 अक्टूबर 2021, रायगढ़ जिला कोविड टीकाकरण के मामले में नए कीर्तिमान बना रहा है। 20 अक्टूबर तक जिले में लक्षित 10.42 लाख लोगों में से 8.14 लाख लोगों को कोविड टीके का दूसरा डोज लग चुका है यानी 78 फीसदी रायगढ़वासी कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज ले चुके हैं। वहीँ 21 अक्टूबर को जहां देश 100 करोड़ टीके लगाने का जश्न मना रहा था वहीं रायगढ़ का तमनार ब्लॉक 100% कोविड टीके के दोनों डोज लगाने वाला राज्य का पहला ब्लॉक बन गया है। 20 अक्टूबर तक तमनार में लक्षित 77,725 लोगों में से 77,524 लोगों को दूसरा डोज लग चुका था बाकी के लोगों को गुरुवार को टीका लगाया गया। इस तरह तमनार में सभी हितग्राहियों को कोविड टीके के दोनों डोज लग चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 20 अक्टूबर तक बरमकेला में 94.5 प्रतिशत, पुसौर में 87 प्रतिशत, लोईंग में 85.8 प्रतिशत, खरसिया में 80 प्रतिशत, रायगढ़ शहरी क्षेत्र में 78.1 प्रतिशत, घरघोड़ा में 76.6 प्रतिशत, धरमजयगढ़ में 67.6 प्रतिशत, लैलूंगा में 66.2 प्रतिशत और सारंगढ़ में सबसे कम 57.8 प्रतिशत लोगों को कोविड टीके की दूसरी डोज लग चुकी है।

जिले में तीसरे चरण का टीकाकरण 1 मई से शुरू हुआ था। जिसके तहत 18 वर्ष से 45 वर्ष उम्र के बीच के लोगों को टीकाकरण की शुरुआत हुई थी। कोविशील्ड के दूसरे डोज़ में 12-16 सप्ताह का तो कोवैक्सीन में 28 दिन का अंतर रखा गया। जिले में शुरुआत से ही कोविशील्ड वैक्सीन बहुतायत में लोगों को लगाई गई। अगस्त महीने से ही 18 से अधिक आयुवर्ग के लोगों में दूसरी खुराक लेने का समय आ गया है जिसके मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली थी है। इसी का नतीजा है कि कोविड टीकाकरण के मामले में रायगढ़ जिला नित नए कीर्तिमान रच रहा है।

डॉक्टर्स भी बार-बार इस बात पर जोर दे रहे हैं कि वैक्सीन के दोनों डोज मिलने से ही आप संक्रमण से पूरी तरह से बच सकते हैं। इसमें कोई दो राय नहीं कि पहला डोज भी काफी प्रभावी होता है लेकिन दूसरे डोज से इम्यून सिस्टम को और अधिक मजबूती मिलती है।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. भानू पटेल बताते हैं, “दूसरी खुराक शरीर में मौजूद इम्यून सिस्टम में मेमोरी-बी कोशिकाओं (मैमोरी-बी-सेल्स) को भी उत्पन्न करती है। यह एक तरह के वाइट ब्लड सेल होती हैं जिनमें मौजूद रिसेप्टर्स वायरस के शरीर में प्रवेश करते ही सिस्टम को सचेत कर देते हैं और संक्रमण से हमारी सुरक्षा करती हैं। इसी का नतीजा है कि रायगढ़ जिले में लोगों ने कोविड टीका लगाने में अपनी अधिक रूचि दिखाई और जिला प्रशासन ने लोगों के रूचि और संभावित खतरे को भांपते हुए टीकाकरण के लिए व्यापक योजना बनाकर टीकाकरण को मुहिम बना दिया। जिसके कारण हम प्रदेश स्तर पर सबसे बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। वह दिन दूर नहीं जब रायगढ़ जिला शत प्रतिशत कोविड टीके के दोनों डोज देने वाला राज्य का पहला जिला बनेगा।“

वैक्सीनेशन है जरूरी : सीएमएचओ डॉ. केसरी

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसएन केसरी बताते हैं, “अगर वैक्सीन की कमी के चलते या फिर अन्य किसी समस्या के कारण आपको वैक्सीन की दूसरी डोज निर्धारित तारीख पर नहीं लग सकी या उससे 10-15 दिन ऊपर हो गए हैं तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है। आप तब भी दूसरी डोज लगवा सकते हैं, क्योंकि पहली डोज आपके मेमरी सेल में मौजूद रहती है और दूसरी डोज लगने के बाद ही पूरी एंटीबॉडीज बनती हैं। कुछ समय की देरी से अगर सेकंड डोज लगती है तो उसका कोई नुकसान नहीं है। जिले में अभी भी 18 प्रतिशत के करीब लोगों को दूसरा डोज नहीं लगा है। हमारी तैयारी पूरी है जिन लोगों का दूसरा लोग लगाने का समय आते जा रहे हैं वह देर ना करें। हम अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं कि जल्द से जल्द लोग दूसरा डोज लगवा लें। इसी तरह शहरी क्षेत्र के लोगों से अपील है कि वह भी अपना समय आने पर कोविड का दूसरा डोज अवश्य लगा लें।“

घबराएं नहीं समय पर लें दूसरी डोज
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर भानू पटेल का कहना है, “अगर संभव हो सके तो निर्धारित तारीख को ही टीकाकरण कराएं। लेकिन किसी समस्या के चलते अगर उस डेट को वैक्सीन की दूसरी खुराक नहीं मिल पाती पाते तो इसमें घबराने की कोई बात नहीं है। दरअसल, कई लोग यह मान रहे हैं कि तय समय पर दूसरी डोज ना लगने पर वैक्सीन की पहली डोज बेकार हो जाएगी और उन्हें फिर से पहली डोज से शुरुआत करनी पड़ेगी। इस पर अभी कोई शोध भी नहीं हुआ है कि खुराक लेने में देरी होने से वैक्सीन का असर कम हो जाएगा। हालांकि, कोशिश करें कि निर्धारित तिथि के नजदीक ही किसी दूसरी तारीख को चुनें। इससे आपको संक्रमण की संभावना काफी कम रहेगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button