
कोहरौद में नवनिर्वाचित सरपंच कांति श्रीराम रजक का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
मुख्य अतिथि गिरीश देवांगन ने दिलाई नवनिर्वाचित सरपंच को शपथ
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
समीपस्थ ग्राम पंचायत कोहरौद में नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती कांति श्रीराम रजक का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम 16 जुलाई दिन शनिवार को ग्राम पंचायत भवन के ठीक सामने बाजार चौक में रखा गया था। शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खनिज विकास निगम के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त गिरीश देवांगन थे। अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव सुश्री शकुंतला साहू के द्वारा किया गया। अति विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर यदु थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में देवीलाल बारवे प्रताप डहरिया अनुराग पांडे सुनील साहू मृत्युंजय वर्मा अभिषेक पांडे किशन खांडे सहित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे। नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती कांति श्रीराम रजक को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन के द्वारा सरपंच पद की शपथ दिलाई गई।
नवनिर्वाचित सरपंच के शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में कोहरौद पहुंचने पर समस्त अतिथियों का ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों व कीर्तन मंडलियों के द्वारा अगवानी कर भव्य स्वागत करते हुए मंचस्था कार्यक्रम तक लाया गया। उपस्थित अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात मंचस्थ अतिथियों का ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों महिला स्व सहायता समूह आसपास के गांव से आए जनप्रतिनिधि सरपंच एवं धोबी समाज के पदाधिकारियों के द्वारा भी फूल माला पहनाकर एवं पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया । शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे संसदीय सचिव सुश्री शकुंतला साहू ने सबसे पहले नवनिर्वाचित सरपंच को बधाई दी और कहा कि यहां के गांव वाले बहुत परेशान थे और उस परेशानी को दूर करने के लिए अपन बेटी बहु समझ के गांव के सरपंच का दायित्व सौंपी है उस पर खरा उतर कर जनता जनार्दन की सेवा करें। छत्तीसगढ़ की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध है विकास के लिए राशि की कोई कमी नहीं होगी। उन्होंने मुख्य अतिथि खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन को बताते हुए कहा कि कोहरौद कसडोल विधानसभा के अत्यंत सुंदर गांव हैं जहां सभी राजनीतिक दलों के लोग रहते हैं जहां गांव के विकास और धार्मिक की आयोजन की बातें आते हैं तो सभी एकजुटता का परिचय देते हुए सलाह लेकर कार्य करते हैं। जिससे यहां गांव का विकास कार्य अवरुद्ध नहीं होता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गिरीश देवांगन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री जब से बने हैं तभी से गांव गरीब किसानों की सरकार के तहत कार्य कर रहे हैं। पिछले 15 वर्षों से राज किए गए भाजपा की सरकार के द्वारा जनता को सिर्फ ठगा गया उनकी कथनी और करनी में अंतर था। किंतु भूपेश बघेल की सरकार ने जो वादा किया गया उसको निभाया भी। 2500 प्रति क्विंटल की दर से की धान खरीदी मुफ्त बिजली और शासन की महत्वपूर्ण महत्वकांक्षी योजना के तहत नरवा घुरवा बाड़ी के तहत ग्राम पंचायतों में गौठानो का निर्माण किया जा रहा हैं जिससे फसल को आवारा मवेशियों से बचाया जा सके सहित अन्य योजना संचालित है। कार्यक्रम को जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर यदु ने भी संबोधित किया। संचालन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री नरेंद्र वर्मा के द्वारा किया गया। इस मौके पर झड़ी राम कन्नोजे सुनील कुर्रे लोकेश कनौजे बनवारी बारवे अमर मिश्रा मनोज पांडे कोमल वर्मा संसदीय सचिव के निज सहायक राजकुमार साहू पन्ना लाल रजक कमल नारायण प्रजापति कमलेश रजक लालाराम वर्मा अजय बारवे धर्मेंद्र खूंटे रूपचंद मनहरे संतोष साहू रिंकू वर्मा सचिव द्वारिका प्रसाद धिडले बाल्मीकि साहू सत्यनारायण घृतलहरे कृष्णा साहू बीरबल यादव शिलादेवी रजक सालिकराम पटेल कोमल खांडे कलीराम बंजारे रूपा राधेश्याम बघेल पुनीत रजक धनेश्वर निर्मलकर मुनीष निर्मलकर पंचराम रजक अश्वनी रजक रतीराम वर्मा जीवराखन वर्मा नरेंद्र डहरिया उमेश रात्रे सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।