
खुद को बीजेपी नेता बताने वाले युवकों ने अस्पताल में किया हंगामा, बद्री अग्रवाल सहित 2 पर केस दर्ज…
दिलीप कुमार वैष्णव@ आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ – गुरुवार की देर रात बालाजी कोविड अस्पताल में खुद को बीजेपी नेता बताते हुए हंगामा कर दिया. जिसके बाद अस्पताल संचालक ने पुलिस को शिकायत कर दी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों एफआईआर दर्ज की है। आरोप है कि निहारिका क्षेत्र का निवासी कथित युवा भाजपा नेता बद्री अग्रवाल और एक अन्य के द्वारा बालाजी कोविड अस्पताल में देर रात करीब 9:30 से 10 के दौरान बालाजी ट्रामा सेंटर के गार्ड कीर्तन साहू के साथ गाली-गलौज कर धक्का-मुक्की की गई। अस्पताल में एक मरीज को भर्ती कराने के संबंध में यह विवाद हुआ। गार्ड ने इन्हें बताया कि अस्पताल में सारे बेड फुल हैं और मरीज को दूसरे अस्पताल में ले जाने की सलाह दी। इसी बात पर विवाद हुआ और गार्ड के साथ हाथापाई भी की गई। कीर्तन साहू ने रात में ही इसकी शिकायत रामपुर पुलिस चौकी में दे दी थी। चौकी में कीर्तन साहू की रिपोर्ट पर बद्री अग्रवाल व एक अन्य के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 34 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।