
गिरौधपुरी धाम में सम्मानित हुए जीवन रात्रे, विनोद भारद्वाज एवं किशोर मनहर
प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज द्वारा कार्यक्रम में सम्मानित
सारंगढ। गिरौदपुरी धाम के मड़वा स्थित प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज द्वारा सम्मान समारोह का अयोजन अपने धर्मशाला में रखा गया था वहीं रायगढ़ जिला के सारंगढ़ सतनामी समाज से सफल व्यवसायी का सम्मान युवा सक्रिय व सहयोगी जीवन रात्रे टेंगनापाली सारंगढ़ को इसके साथ ही बिनोद भारद्वाज और पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय कार्य कर रहे सारंगढ़ एस ई एन 24 के सम्पादक किशोर मनहर सभी को आस्था का प्रतीक गिरौधपुरी धाम जैतखंभ वाला मेंडल, शाल व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही कृषि, साहित्यिक, शिक्षा कार्य इत्यादि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को संसदीय सचिव और बिलाईगढ़ विधायक चन्द्रदेव राय के हाथों सम्मानित किया गया।