
हर्षवर्धन सिंह
आपकी आवाज न्यूज, जौनपुर, उत्तर प्रदेश
जौनपुर
दिनांक 25 जुलाई को बी.आर.पी. इंटर कॉलेज के सभागार में संस्कार भारती, जौनपुर द्वारा गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर नटराज पूजनोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत श्री प्रदीप श्रीवास्तव, श्री सुनील चार्ली, श्री गुलाब यादव, श्री मो. इम्तियाज, श्री राहुल पाठक, श्री गोविंदा मिश्रा एवं श्री अमरजीत जी कला साधकों का सम्मान किया गया।सभी कला साधकों के द्वारा सावन के अवसर पर कजली गायन का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती जी के चित्र पर पुष्प अर्पण एवं धूप, दीप प्रज्जवलित करके किया गया। तत्पश्चात डॉ ज्योति दास एवं संस्कृति मिश्रा द्वारा संस्कार भारती धेय गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ नरेंद्र पाठक प्रवक्ता टी.डी.पी.जी. कॉलेज ने की। कार्यक्रम के मुख्य अथिति श्री सुजीत श्रीवास्तव मंत्री संस्कार भारती(काशी प्रान्त) ने कला साधको के सम्मान के लिये आयोजित हो रहे कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया। आपको बता दें कि संस्कार भारती द्वारा वर्ष में कई बार छोटे या बड़े स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व सामाजिक जीवन पर आधारित कार्यक्रम होते रहते है कोरोना काल में भी लोगों में हिम्मत बनाए रखने हेतु ऑनलाइन प्रतियोगिता कराई जाती रही। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री राजकमल जी, कमलेश जी, राजेश जी ,संजय जी ,अमित जी, अवधेश जी, सुप्रतीक जी,दिलीप जी ,प्रदीप जी,अरुण जी एवं श्रीमती साक्षी जी आदि सदस्य उपस्तिथ रहे। कार्यक्रम के अंत मे अध्यक्ष संस्कार भारती, जौनपुर अमित श्रीवास्तव जी एवं मंत्री ऋषि श्रीवास्तव ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ ज्योति जी ने किया। कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम के सामूहिक गान से हुआ।



