
छुरा गरियाबंद
भूपेन्द्र गोस्वामी आपकी आवाज
छुरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत भवन नवापारा(को)में मितानिन दिवस मनाया गया कार्यक्रम के अध्यक्षता श्री लेखराज ध्रुवा सरपंच एवं, सदस्य, पंच गण मुकेश्वरी साहू, पवन गंगा बिप्रे, नूरबाई ठाकुर, राजकुमारी बिप्रे, हराबाई, धनमती, श्याम बाई, खेमराज मरकाम,
सरपंच के कर कमलों के द्वारा मितानिन को साड़ी और श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया मितानिन बहने स्वास्थ्य के क्षेत्र में मितानिन काफी सराहनीय कार्य कर रहे हैं बुखार मलेरिया जैसे छोटे छोटे बीमारियों को भगाने में मितानिन बहने का काफी सराहनीय योगदान है कार्यक्रम में मितानिन श्री मती शैलेन्दी,श्री मतीविश्वकर्मा, राजकुमारी बिप्रे,लीलाबाई सेन, मोनिका ठाकुर, रजनी नेताम,लक्षमी मरकाम, सनमती नेताम, पौराबाई, आँबिका बघेल,का्ँति बाईं, शोभनी नेताम
उपस्थित रहे।