साक्षात्कार के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने फैंस के पागलपन का खुलासा करते हुए बताया कि कैसे एक प्रशंसक ने उसके पति पर हमला करने की कोशिश की थी।
नब्बे के दशक की मशहूर अदाकारा रवीना टंडन का चार्म आज भी लोगों के दिलों में बरकरार है। अपने जमाने में कई हिट फिल्म दे चुकीं अभिनेत्री की दीवानगी आज भी फैंस के सिर चढ़कर बोलती है। रवीना टंडन के कुछ फैंस तो ऐसे भी हैं, जो उनकी एक झलक पाने के लिए किसी भी हद को पार करने के लिए तैयार रहते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रवीना टंडन ने ऐसे ही एक फैन के बारे में बताया। मस्त-मस्त गर्ल ने बताया कि उनका एक फैन यह मान चुका था उनकी मेरे से शादी हो चुकी है और फिर…
रवीना टंडन ने अपने एक फैन के बारे में खुलासा करते हुए कहा, ‘मेरा एक फैन गोवा में रहता था, वह अपने मन में यह मान चुका था कि उसकी और मेरी शादी हो चुकी है। इतना ही नहीं वह मेरे बच्चों को अपने बच्चे मानता था। हद तब पार हुई जब उसने अपने खून से भरी शीशियां मुझे कोरियर कीं। सिर्फ शीशियां ही नहीं अपने खून से लिखे खत और अश्लील तस्वीरें भी भेजीं।’
रवीना आगे बताती हैं, ‘यहां तक तो ठीक था। लेकिन एक और फैन था, जो अक्सर मेरे घर के गेट पर आकर बैठ जाया करता था। दिन उस शख्स ने मेरे पति पर हमला कर दिया। दरअसल, एक बार मेरे पति अनिल थडानी कार में बैठे थे और उनपर किसी ने बड़ा सा पत्थर फेंक दिया था। हम बहुत डर गए थे। हमने तुरंत पुलिस को कॉल किया था।’