चक्रधर समारोह को लेकर जिला प्रशासन ने अपना रुख किया स्पष्ट….तो ?
रायगढ़ : आज दिनांक को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा,एसडीएम गगन शर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय अलावा राजघराने के देवेंद्र प्रताप सिंह , स्थानीय विधायक प्रकाश नायक,,रायगढ़ नगर निगम महापौर की उपस्थिति में रायगढ़ नगर निगम के प्रतिष्ठित और समाजसेवियों लोगों का बैठक की गई जिसमें मुख्य रुप से चक्रधर समारोह के आयोजन को लेकर अलग-अलग लोगों से राय ली गई जिसके बाद जिला प्रशासन के द्वारा पंजीरी प्लाट स्थित ऑडोटोरियम में 3 दिन का चक्रधर समारोह का आयोजन कराने की बात कही गई
जिस पर जिला प्रशासन के द्वारा मिडिया को यह कहा गया है कि सभी लोगों ने जिला प्रशासन के सुझाव पर हामी भरी है
वही राजघराने के देवेंद्र प्रताप सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि जिला प्रशासन चक्रधर समारोह को लेकर गंभीर नहीं है और 10 दिन कराने वाले आयोजन को मात्र 3 दिन में ही वह भी ऑटोटोरियम में खत्म करना चाहती है जिला प्रशासन की मंशा साफ नहीं लग रही है रायगढ़ संस्कृति को नष्ट करने में लगी हुई है हम लोग इसका घोर निंदा करते हैं आपकी आवाज के द्वारा पूछे गए एक प्रश्न कि आपके परिवार के कोई सदस्य चक्रधर समारोह नहीं कराने को लेकर पत्र दिया गया था उन्होंने यह बताया कि पत्र कौन दिया था मुझे नहीं मालूम सोशल मीडिया में मैंने पढ़ा था तो पता चला कि राजघराने की लड़की दी थी लेकिन शादी होकर कोई महाराष्ट्र तो कोई पुणे चली गई हैं उनको रायगढ़ राजघराने और रायगढ़ संस्कृतिक से क्या लेना देना हम जिला प्रशासन के सुझाव से सहमत नहीं है हम लोग इसका घोर विरोध करते हैं