
चाकूबाजी की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी को बालको नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार,आरोपी के कब्जे से चाकू बरामद…

दिलीप कुमार वैष्णव@ आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ – थाना बालको नगर में दिनांक 29.08.2021 को प्रार्थी किशोर गोजे पिता सुरेश गोजे निवासी लालघाट थाना आकर बताया कि जोसिक उर्फ केकड़ा व भोंकू उरांव दोनो निवासी लालघाट बालको, उसके घर आकर तुम लोग पुलिस से मेरी शिकायत करते हो, कह कर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा । तथा पास में रखी सब्जी काटने वाली चाकू से पेट मे वार कर दिया । जिससे पेट में चोट लगी व खून निकलने लगा। तब 112 पुलिस टीम को सूचित कर थाना उपस्थित आया। कि रिपोर्ट पर अपराध क्र 406/21 धारा 294,506,323,307,34 IPC पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल,अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय श्री कीर्तन राठौर के दिशानिर्देश तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री योगेश कुमार साहू के मार्गदर्शन में थाना स्तर पर निरीक्षक राकेश मिश्रा के हमराह सउनि नरेन्द्र परिहार, सउनि आजूराम खुशराम, आरक्षक श्याम भरोस यादव, आरक्षक सुखदेव मुण्डा का विशेष टीम का गठन किया गया।
मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी जोसिक उर्फ केवड़ा पीता भुखाऊ राम पटेल अपने घर लाल घाट मे छुपा हुआ है। आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया तथा पूछ ताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया। घटना में प्रयुक्त चाकू को आरोपी के निशानदेही पर बरामद कर जप्त किया गया।
आरोपी जोसिक उर्फ केकड़ा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया । प्रकरण का अन्य आरोपी भोंकू उरांव फरार है जिसे तत्परता से पता तलाश कर गिरफ्तार किया जाता है।