
चिरायु टीम आंगनबाड़ी केन्द्र पहुंच कर नन्हें-मुन्हें बच्चों का कर रही है स्वास्थ्य परीक्षण, चित्रकला के माध्यम से बच्चों का किया जा रहा है बौद्धिक विकास
जशपुरनगर 31 मई 2023/स्वास्थ्य विभाग की चिरायु टीम आंगनबाड़ी केन्द्र में जा करके नन्हें-मुन्हें बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है और गंभीर बीमारी से प्रभावित बच्चों का पंजीयन करके उच्च अस्पतालों में ईलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
इसी कड़ी में चिरायु टीम द्वारा फरसाबहार विकासखण्ड के आंगनबाड़ी केन्द्र मृगखोल, महकुलटोली और करवाटोली सेंक्टर पुराईनबंध में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्र में नन्हें-मुन्हें बच्चों को पौष्टिक आहार देने के साथ ही विभिन्न गतिविधियों में शामिल किया जा रहा है। इसी प्रकार कांसाबेल विकासखण्ड के आंगनबाड़ी केन्द्र बड़ाईकटोली सेक्टर बगीया में चित्रकला के माध्यम से बच्चों का बौद्धिक विकास किया जा रहा है।