चोरी के चंद घंटे के भीतर चोरी के केश सुलझाने में मिली पुलिस को सफलता चोरी किये गए सामग्री से साथ पकड़ाए चोर

अपराध क्र 64/2024 धारा 457,380,34 भा द वि

KORBA NEWS: कोरबा : पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के द्वारा अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश पर लगातार कार्यवाही किया जा रहा है. इसी क्रम में SECL के टी लाइन के स्टोर रूम में हुए चोरी को सुलझाने में सफलता प्राप्त हुई है. दिनांक 03-04/02/2023 दरमियानी रात को SECL खदान के टी लाइन स्टोर रूम से खदान में उपयोग होने वाले उपकरण के पार्ट्स और बैटरी की चोरी हो गयी थी जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा तत्काल पतासाजी के निर्देश प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री भूषण एक्का एवं थाना प्रभारी कोतवाली श्री अभिनव कांत के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी मानिकपुर प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में मानिकपुर पुलिस द्वारा चोरी के सूचना के चंद घंटे के भीतर ही चोरी में शामिल 4 आरोपी से मेमोरंडम के आधार पर चोरी किये गए।

Also Read; Raigarh News : ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की हुई मौत , पुलिस मौके पर मौजूद – जांच में जुटी 

 

KORBA NEWS

KORBA NEWS  : रोटटिंग यूनिट फ्लोमोर पम्प (गन मेटल)4 नग, रोटटिंग यूनिट पंप 8 नग, गियर बॉक्स वॉर्न व्हील 2 नग, CHP बिअरिंग और बैटरी को बरामद कर जप्त किया गया है साथ ही चोरी में प्रयुक्त वाहन पिकप- CG 12 BM 9904 तथा मोटर साइकिल HF डीलक्स CG 12 BM 4396 को भी जप्त कर आरोपीयों (1) अविष्कार श्रीवास पिता अशोक श्रीवास उम्र 19 वर्ष निवासी मुड़ापार (2) आकाश उरांव उर्फ़ टबर्रा पिता बीफे उराव उम्र 19 वर्ष निवासी मुड़ापार (3) अभिमन्यु मालाकार पिता अर्जुन मालाकार उम्र 38 वर्ष निवासी पंप हॉउस कोरबा (4) मन्नू दास पिता रामदास उम्र 53 वर्ष निवासी संजय नगर कोरबा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button