
जशपुर…… जिले की दयनीय सड़क स्थिति को लेकर युवक कांग्रेस की अगुवाई में पत्थलगांव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर सडक सत्याग्रह आंदोलन किया, युवा कांग्रेस की अगुवाई मे जिले भर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंदिरा चौक से बीटीआई होते हुए किलकिला तक रैली निकाली, जिसमें कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए खराब सड़कों की ओर ध्यान आकर्षित किया, जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस संजय पाठक ने कहा कि जशपुर रेल लाइन विहिन जिला होने के कारण जशपुर की जनता सडक मार्ग पर आश्रित है पर जब सडक ही चलने लायक ना हो तो सडक पर उतर कर आंदोलन करना लाजमि है जिले की सडक बद से बत्तर हो चुकी है जहा आये दिन सडक हादसे मे लोगो की जान जा रही पर शासन प्रशासन सडक की मर्रमत नही करा रहा ये हाल जब खुद मुख्यमंत्री के जिले का हो तो प्रदेश की सडको की स्थिति का आप स्वय ही अनुमान लगा सकते हैं लुडेक से फरसाबहार सडक तो चलने लायक भी नही है वहा सडक की उडते धुल तथा गढ्ढो से लोग परेशान है …. वही युवा कांग्रेस जशपुर के पूर्व अध्यक्ष रवि शर्मा ने कहा की युवा कांग्रेस हमेशा जनता की लडाई लडते आयी है चाहे वो जर्जर सडक हो या फिर कोई और मुद्दा आज भी हम सडक की लडाई लडने पत्थलगांव मे इक्कठा हुये जहा पत्थलगांव के इंदरा गाधी चौक से किलकिला धाम तक पद यात्रा निकाल कर सरकार की आख खोलने की कोशिश की गई है अगर सडक निर्माण जल्द नही कराया गया तो आगे उग्र आंदोलन करेगे…
इस आंदोलन में पवन अग्रवाल, चंद्रशेखर त्रिपाठी,जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस अजित साय, सुमित शर्मा महेंद्र अग्रवाल, माधव शर्मा, हंसराज अग्रवाल, कुलविंदर भाटिया, रंजीत यादव, विवेक दास महंत, सोमल तिर्की, अंकित गोयल, कृष्ण भगत, विवेक खाखा, हर्ष विजय खाखा, सूरज नाथ विश्वकर्मा, सुकृत सिदार, अमन शर्मा, अंकित शर्मा, प्रवीण शर्मा, निशामुद्दीन खान, रवि शंकर खूंटियां, मनकू रोहिला, रमेश यादव, रेवा यादव, छत्रमोहन यादव, नजीर साय , अजिताभ कुजूर, अरविंद तिग्गा समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।













