
घरघोड़ा।। छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज़ व्यापारियों का सबसे बड़ा संगठन हैं। इसके विस्तार स्वरूप में विगत वर्ष घरघोड़ा इकाई का गठन किया गया। घरघोड़ा इकाई गठन के साथ ही यह व्यापारियों को संगठन से जोड़ने एवं उनके हित मे कार्य कर रही हैं। कोरोना संक्रमण काल में जागरूकता अभियान, गर्मी के मौसम में प्याऊ की व्यवस्था आदि जन सेवाओं के साथ ही अन्य कार्यक्रम भी संगठन के द्वारा आयोजित किये जाते रहे हैं।
इसी संदर्भ में दिनाँक 6 जनवरी को संगठन द्वारा नववर्ष मिलन समारोह सह रात्रि भोज का कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. विकास शर्मा जी, विशिष्ट अतिथि के रूप में ICICI बैंक से भागीरथी प्रधान जी साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में ही नगर के वरिष्ठ एवं गणमान्य जन श्री किरोड़ीमल शर्मा जी, श्री शिव शर्मा जी, श्री नेकीराम अग्रवाल जी, श्री प्रेमकुमार शर्मा जी, श्री मातादीन मित्तल जी, श्री नटवर अग्रवाल जी, श्री रेशम सिंह ठाकुर जी, श्री मनीषकांत केशरी जी, श्री पवन अग्रवाल जी, श्री अरुणधर दीवान जी की विशेष उपस्थिति रही।
सर्वप्रथम माँ गायत्री की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। उसके पश्चात उपस्थित अतिथियों का चैम्बर पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। चैम्बर अध्यक्ष श्री पवन मित्तल द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया। मंच संचालक एवं चैम्बर सचिव श्री रितेश रामअवतार शर्मा ने चैम्बर के बारे में विस्तार से बताते हुए संगठन के उद्देश्यों को सबके समक्ष प्रस्तुत किया। इसके पश्चात वरिष्ठ जनों का आशीर्वचन स्वरूप उद्बोधन प्राप्त हुआ। डॉ. विकास शर्मा ने चैम्बर के कार्यों को उल्लेखनीय बताते हुए कार्यक्रम हेतु आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में चैम्बर द्वारा मुख्य अतिथि को शॉल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। गायत्री मंदिर में अपनी सेवाएं दे रहे पुजारी श्री रवि भुइयाँ जी को चैम्बर ने शॉल श्रीफल देकर सम्मान किया। चैम्बर अध्यक्ष श्री पवन मित्तल, उपाध्यक्ष श्री दीपक मित्तल, कोषाध्यक्ष श्री संतोष अग्रवाल एवं सचिव श्री रितेश रामअवतार शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्माननीय सदस्यों एवं कार्यक्रम में प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वाले सभी का आभार प्रकट कर कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गयी। कार्यक्रम के अंत में भोजन की व्यवस्था की गयी थी, जिसमें उपस्थित मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों एवं सभी सदस्यों को ससम्मान भोजन हेतु निमंत्रित किया गया।
इस कार्यक्रम में श्री बंटी अग्रवाल, श्री संतोष अग्रवाल, श्री पूनम मित्तल, श्री विकास अग्रवाल, श्री गोविंद अग्रवाल, श्री राजेश शर्मा, श्री अमित मित्तल, श्री उमेश मित्तल, श्री कैलाश अग्रवाल, श्री प्रदीप अग्रवाल, श्री संजीव शर्मा, श्री अनादि चरण साथुआ, श्री प्रसन्नजीत साथुआ, श्री मनोज बिस्वाल, श्री गोपाल तायल, श्री तुलसी केशरवानी, श्री जैनेश्वर मिश्रा, श्री अजय कंसल, श्री मोहन जिंदल, श्री पिंगल बघेल, श्री नितेश मित्तल, श्री उमेश अग्रवाल, श्री अभिषेक अग्रवाल, श्री गोलू मित्तल, श्री रूपेंद्र गोयल, श्री मुकेश गोयल, श्री विजय डनसेना, श्री सचिन अग्रवाल, श्री रमाकांत मनहर, श्री राहुल केशरी, श्री पीयूष अग्रवाल, श्री अमित कंसल, श्री पवन गुप्ता, श्री संजय जाना, श्री लवकेश मित्तल, श्री भरत अग्रवाल, श्री छोटू अग्रवाल, श्री राजा मित्तल आदि सदस्यों की उपस्थिति रही।