
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव: 4 नगर निगमों में 214 प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिया, 809 मैदान में
रायपुर। छत्तीसगढ़ में हो रहे नगरीय निकाय चुनावों में आज नाम वापसी के अंतिम दिन 4 नगर निगमों में 214 प्रत्याशियों ने नामांकन वापस ले लिया है। इस तरह अब 4 नगर निगमों में कुल 809 प्रत्याशी मैदान में होंगे।
प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक भिलाई में 318 और रिसाली में 164 प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं चरौदा में 141 और बीरगांव में 186 प्रत्याशी मैदान में हैं।