छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण ने बढ़ाई टेंशन, आज मिले इतने नए मरीज, देखिए जिलेवार आंकड़े
रायपुर: 360 छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 360 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में सोमवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 11,56,519 हो गई है। राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि आज 17 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 130 लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की।
360 new patients found राज्य में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की मृत्यु हुई है। अधिकारियों ने बताया कि आज संक्रमण के 360 नये मामले आए हैं। इनमें रायपुर से 62, दुर्ग से 67, राजनांदगांव से 33, बालोद से 17, बेमेतरा से 25, कबीरधाम से तीन, धमतरी से आठ, बलौदाबाजार से 13, महासमुंद से आठ, गरियाबंद से तीन, बिलासपुर से 30, रायगढ़ से चार, कोरबा से 17, जांजगीर—चांपा से 22, मुंगेली से 11, गौरेला—पेंड्रा—मरवाही से तीन, सरगुजा से चार, कोरिया से आठ, सूरजपुर से चार, बलरामपुर से सात, जशपुर से नौ और कांकेर से दो मामले हैं।
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 11,56,519 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 11,40,797 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। राज्य में 1678 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 14,044 लोगों की मौत हुई है।